Trending Photos
नई दिल्लीः विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जंग बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा फिल्म को लेकर दिए बयान के बाद से दोनों पार्टियां कई मौकों पर एक दूसरे से टकरा चुकी हैं. सीएम केजरीवाल के आवास पर हुए हंगामे के बाद अब पूर्वी दिल्ली के नगर निगम सदन में भाजपा और AAP के नेता आमने-सामने आ गए. सदन में ही दोनों पार्टियों के नेताओं में हाथापाई शुरू हो गई. नेताओं के बीच हुई हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइये आपको बताते हैं पूरे घटनाक्रम के बारे में.
बता दें कि भाजपा और AAP के नेता आज बुधवार को पूर्वी दिल्ली के नगर निगम सदन (EDMC) में जुटे थे. सदन की बैठक में भाजपा के पार्षद निंदा प्रस्ताव लाए थे. भाजपा पार्षदों का आरोप था कि दिल्ली विधान सभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों का मजाक उड़ाया है. भाजपा पार्षदों ने मांग की कि सीएम केजरीवाल के बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता और पार्षद माफी मांगे.
भाजपा पार्षदों की इस मांग पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने विरोध जताया. बात इतनी बढ़ गई कि AAP पार्षद सदन के नेता के पास पहुंच गए और हंगामा करने लगे. देखते ही देखते दोनों पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई हुई. हाथापाई में कई नेताओं को चोट आई है. कुछ पार्षदों के कपड़े भी फट गए. नेताओं ने एक दूसरे पर चप्पल-जूतों से भी हमला किया.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक में भाजपा और AAP पार्षदों में मारपीट का वीडियो, लड़ाई झगड़े में पार्षद के कपड़े तक फाड़ दिए गए #Delhi @BhawanaKishore pic.twitter.com/PMNQ540LOt
— Zee News (@ZeeNews) March 30, 2022