AAP News: अब इस बड़े राज्य में कांग्रेस का काम बिगाड़ेगी AAP! इस साल होने वाले असेंबली चुनाव में उतरने का किया ऐलान; BJP गदगद
AAP Latest Announcement: देश में तेजी से अपने पैर पसार रही आम आदमी पार्टी एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की राह में रोड़ा बन सकती है. पार्टी ने इस साल एक बड़े राज्य में होने वाले असेंबली चुनाव में उतरने का ऐलान किया है, जिससे कांग्रेस नेता परेशान हैं.
Trending Photos

AAP announced to contest in MP assembly elections 2023: आम आदमी पार्टी इस देश में तेजी से बढ़ती हुई क्षेत्रीय पार्टी है. वह कई राज्यों में चुनाव लड़ चुकी है और 2 राज्यों में अपनी सरकार चला रही है. अब उसने एक ऐसा बड़ा ऐलान कर दिया है कि कांग्रेस की धड़कन बढ़ गई है. वहीं AAP के इस फैसले से बीजेपी के नेता मन ही मन में गदगद हो रहे हैं. हालांकि सार्वजनिक तौर पर वे इस फैसले पर कोई टिप्पणी करने से पहेज कर रहे हैं.