ममता बनर्जी ने एक बार फिर अपने भतीजे को टीएमसी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया
Advertisement
trendingNow11102009

ममता बनर्जी ने एक बार फिर अपने भतीजे को टीएमसी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया

टीएमसी (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी (Supremo Mamta Banerjee) ने अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी (Nephew Abhishek Banerjee) को एक बार फिर टीएमसी (TMC) का राष्ट्रीय महासचिव (National General Secretary) नियुक्त किया.

ममता बनर्जी ने एक बार फिर अपने भतीजे को टीएमसी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) सुप्रीमो ममता बनर्जी (Supremo Mamta Banerjee) ने शुक्रवार को एक नई पदाधिकारी समिति का गठन (Formation of New Office Bearers Committee) किया.  

  1. टीएमसी सुप्रीमो का बड़ा फैसला
  2. अभिषेक बनर्जी को बनाया राष्ट्रीय महासचिव
  3. ममता बनर्जी ने अपने भतीजे को एक बार फिर दिया मौका

भतीजे अभिषेक बनर्जी को बनाया राष्ट्रीय महासचिव

इस नई पदाधिकारी समिति का गठन करते हुए ममता बनर्जी (Supremo Mamta Banerjee) ने अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी (Nephew Abhishek Banerjee) को दोबारा पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव (Party's National General Secretary) और वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा (Senior Leader Yashwant Sinha) को उपाध्यक्ष (Vice President) नियुक्त (Appoint) किया.  

ये भी पढें: अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा आप का मतलब 'अरविंद एन्टी पंजाब'

किस नेता को मिला कौन सा पद?

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के वरिष्ठ नेता सुब्रत बख्शी (Senior Leader Subrata Bakshi) और चंद्रिमा भट्टाचार्य (Chandrima Bhattacharya) को भी पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (Party's National Vice President) बनाया गया है. अन्य लोगों में टीएमसी के मंत्री अरूप विश्वास (TMC Minister Arup Biswas) को कोषाध्यक्ष (Treasurer) बनाया गया है और कोलकाता के महापौर (Mayor of Kolkata) फरहाद हकीम (Farhad Hakim) को समन्वय प्रभारी (Coordinating Charge) बनाया गया है.

ये भी पढें: विदेशी वैक्सीन कंपनियों की दादागिरी के आगे नहीं झुका भारत, सरकार ने किया खुलासा

20 सदस्यीय कार्यसमिति का गठन

पुराने नेताओं और युवा नेताओं के बीच बढ़ते आंतरिक कलह (Internal Strife) के बीच बनर्जी ने पिछले हफ्ते तत्कालीन राष्ट्रीय पदाधिकारी समिति (National Officers Committee) और इसके तहत आने वाले विभागों (Departments) को भंग (Dissolve) कर दिया था. इसके बाद उन्होंने पार्टी के दिग्गजों से भरी इस 20 सदस्यीय कार्यसमिति (Working Committee) का गठन किया.

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news