आदित्य ठाकरे 18 जुलाई से शुरू करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा
Advertisement
trendingNow1552159

आदित्य ठाकरे 18 जुलाई से शुरू करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने जो शिवसेना को सपोर्ट किया उनके प्रति आभार प्रकट करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिवसेना से जोड़ने के लिए यह जन-आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया है.

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे.

मुंबई: शिवसेना (Shiv sena) के आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) 18 जुलाई से जन आशीर्वाद यात्रा जलगाव से शुरू करेंगे. लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने जो शिवसेना को सपोर्ट किया उनके प्रति आभार प्रकट करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिवसेना से जोड़ने के लिए यह जन-आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया है.

इस यात्रा के दौरान आदित्य किसानों से मिलेंगे. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और युवाओं के साथ संवाद करेंगे. राज्य के हर जिले और तालुका से इस यात्रा को ले जाने की शिवसेना की कोशिश है. 

जन आशीर्वाद यात्रा का शेड्यूल-:
18 जुलाई- जलगाव 
19 धुले- मालेगाव 
20- नाशिक 
21- नाशिक ग्रामिण 
22- अहमदनगर, श्रीरामपूर और शिर्डी

Trending news