Trending Photos
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ ने अब अयोध्या ( Ayodhya) के बाद काशी (Kashi) का कायापलट करने का फैसला किया है. सीएम ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हम काशी की धर्म, संस्कृति और कला को संरक्षित करने के साथ-साथ इसे आधुनिक और पुरातन के संगम का स्वरूप देते हुए विकास के मॉडल के रूप में प्रस्तुत करेंगे.'
वे सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर के अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर रहे थे. सीएम योगी ने कहा कि कहा कि पिछले 6 वर्षो में काशी ने विकास की एक नई यात्रा शुरू की है. इसका लाभ आस-पास के जनपदों को भी मिल रहा है.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे काशी क्षेत्र को केंद्र में रखते हुए पर्यटन विकास की योजना तैयार करें. वाराणसी स्मार्ट सिटी तथा आसपास के जिलों में अमृत योजना के सभी कार्यो को मानक के अनुरूप निर्धारित समय-सीमा में पूरा करवाएं.
उन्होंने गाजीपुर में 55, जौनपुर में 11 चंदौली में 8 और वाराणसी में 7 निर्माण परियोजनाओं में भ्रष्टाचार की एसआईटी जांच के कारण काम प्रभावित होने की स्थिति पर चिंता जताई. सीएम ने निर्देश दिया कि जांच प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. जिससे काम प्रभावित न हों. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार हुआ है तो उसकी वसूली सुनिश्चित की जाए, लेकिन किसी के भ्रष्टाचार का असर विकास कार्यो की गति पर नहीं पड़ना चाहिए.
सीएम योगी ने कहा कि चंदौली जिले में में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए निर्माणाधीन 8 आरओबी के अवरोधों को दूर करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यो की कोई भी परियोजना बनाते समय ही अधिकारी उसके उपयोगी और टिकाऊ होने की समीक्षा हर स्तर पर कर लें. कार्यदायी संस्था की क्षमता की परख कर लें और किसी भी दशा में बजट रिवीजन की जरूरत न आए. इसमें खर्च होने वाला पैसा जनता का है.
LIVE TV