मैनहोल में गिरने के बाद मैनेजर ने BMC को किया था टारगेट, लेकिन उलटा पड़ गया दांव
Advertisement
trendingNow1522940

मैनहोल में गिरने के बाद मैनेजर ने BMC को किया था टारगेट, लेकिन उलटा पड़ गया दांव

समीर अरोड़ा ने तंज कसते हुए एक और ट्वीट किया और कहा कि बीएमसी दुनिया का सबसे अच्छा नगर निगम है. हम सभी को बीएमसी पर बहुत गर्व है. मुझे आशा है कि सभी मुंबई वाले इस महान संगठन द्वारा प्रदान की गई सेवाओं की सराहना करने में मेरा साथ देंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली/मुंबई: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को अकसर कई मद्दों पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ता है, हर बार शिकायतों पर गौर फरमाने वाली बीएमसी इस बार पलटवार के मूड में है. क्योंकि सोशल मीडिया पर उसे उस बात के लिए आलोचना झेलनी पड़ी, जो गलती उसने की ही नहीं थी. 

दरअसल, देश की टॉप कंपनियों में शुमार हेलिओस कैपिटल के फाउंडर समीर अरोड़ा पिछले हफ्ते सेंट्रल मुंबई के सबसे व्यस्त शॉपिंग मॉल में से एक के पास खुले मैनहोल में फिसलने के बाद चमत्कारिक रूप से बच निकले थे, इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी. लेकिन, बीएमसी की आलोचना करने वाले लोग ये जानते ही नहीं थे कि ये मेनहोल उसके दायरे में नहीं आता.

ट्वीटर पर मामले ने तूल पकड़ा, तो बृहन्मुंबई नगर निगम ने भी इसे मुद्दा बनाने में देरी नहीं की. अब ट्वीटर पर हुई अलोचना के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) अरोड़ा और कुछ दूसरे लोगों पर अवमानना का केस करने जा रही है. ये वह लोग होंगे जिन्होंने ट्वीटर पर समीर अरोड़ा का साथ दिया था.

 

महालक्ष्मी, वर्ली और परेल को समेटने वाले जी साउथ वार्ड के असिस्टेंट कमिशनर देवेंद्र जैन ने बताया कि यह मैनहोल बीएमसी के अधीन नहीं आता है. लोगों ने बिना जानकारी के बीएमसी को दोषी बना दिया. उन्होंने बताया कि हमने पहले ही संबंधित निजी कंपनी को लापरवाही के बारे में नोटिस जारी कर दिया है. अब हम समीर अरोड़ा और सभी ट्विटर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रहे हैं.

 

शिकायत की खबर के बाद समीर अरोड़ा ने एक और ट्वीट किया और कहा कि बीएमसी दुनिया का सबसे अच्छा नगर निगम है. हम सभी को बीएमसी पर बहुत गर्व है. मुझे आशा है कि सभी मुंबई वाले इस महान संगठन द्वारा प्रदान की गई सेवाओं की सराहना करने में मेरा साथ देंगे. 

आपको बता दें सिंगापुर में रहने वाले फंड मैनेजर ने मेनहोल में गिरने के बाद ट्वीटर एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे. उन्होंने कहा अगर बीएमसी को नाली में उनका सैमसंग फोन मिल जाए तो वह मेरी शुभकामनाओं समेत इसे रख ले. इसके बाद उनके दोस्त नीरज बत्रा ने ट्वीट कर लिखा था एक प्रिय मित्र कल फीनिक्स मिल के बाहर मेनहोल में गिर गए. गनीमत था डूबे नहीं, बच गए. पब्लिक को अब बीएमसी के कुछ बंदों को खुले मेनहोल में फेंक देना चाहिए.

 

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था कि 'लड़के और लड़कियों. जिंदगी में हमेशा सतर्क रहो और सावधानी बरतो. ये है मुंबई मेरी जान, जो लेने ही वाली थी मेरी जान.'

Trending news