'Go Corona Go' के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दिया नया नारा, बोले- 'No Corona No'
Advertisement
trendingNow1816376

'Go Corona Go' के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दिया नया नारा, बोले- 'No Corona No'

रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कहा, 'मैंने 20 फरवरी को 'गो कोरोना गो' का नारा दिया था और अब कोरोना वायरस (Coronairus) के मामले कम हो रहे हैं. उसी तरह कोरोना का नया रूप सामने आया है तो उसके लिए मेरा नया नारा है 'नो कोरोना कोरोना नो'.

(File Photo)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) अपनी शैली और बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) जब दुनियाभर में फैल रहा था, उस दौरान अठावले ने 'गो कोरोना गो' का नारा देकर सुर्खियां बटोरी थी. वो बोल सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुए थे. कोरोना वैक्सीन के इंतजार के बीच अब उन्होंने नया नारा 'नो कोरोना नो' (No Corona No) दिया है. 

कोरोना स्लोगन में बदलाव की वजह

कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया रूप सामने आने के बाद रामदास अठावले ने एक बार फिर नया नारा दिया है 'नो कोरोना कोरोना नो'. हालिया बयान में उन्होंने कहा कि मैंने 20 फरवरी को 'गो कोरोना गो' का नारा दिया था और अब कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं. उसी तरह कोरोना का नया रूप सामने आया है तो उसके लिए मेरा नया नारा है 'नो कोरोना कोरोना नो'.

नए एंटी कोरोना स्लोगन 'No Corona No' के सामने आने के बाद उनका ये बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. देखिए कैसे एक यूजर ने उन्हें Best poem कैटेगिरी में ऑस्कर (Oscars) का दावेदार बता दिया.

ये भी पढ़ें- New Year 2021 में Hyderabad बनेगा Coronavirus से रक्षक, 5 कंपनियां बना रहीं Corona Vaccine

Twitter पर ऐसे फनी कमेंट्स और reply देते हुए मीम्स की बाढ़ सी आ गई. देखिए कमेडियन राजू श्रीवास्तव की फोटो का यूज करके बना ये मीम.

एक और यूजर ने अपने Reply में लिखा, निवेदन है कि कोई हंसेगा नहीं!
 

जाहिर है कि अपनी मजाकिया शैली से तुकबंदी में कविता गढ़ने वाले रामदास अठावले का ये नारा भी हाथो हाथ वायरल हो गया है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news