रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कहा, 'मैंने 20 फरवरी को 'गो कोरोना गो' का नारा दिया था और अब कोरोना वायरस (Coronairus) के मामले कम हो रहे हैं. उसी तरह कोरोना का नया रूप सामने आया है तो उसके लिए मेरा नया नारा है 'नो कोरोना कोरोना नो'.
Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) अपनी शैली और बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) जब दुनियाभर में फैल रहा था, उस दौरान अठावले ने 'गो कोरोना गो' का नारा देकर सुर्खियां बटोरी थी. वो बोल सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुए थे. कोरोना वैक्सीन के इंतजार के बीच अब उन्होंने नया नारा 'नो कोरोना नो' (No Corona No) दिया है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया रूप सामने आने के बाद रामदास अठावले ने एक बार फिर नया नारा दिया है 'नो कोरोना कोरोना नो'. हालिया बयान में उन्होंने कहा कि मैंने 20 फरवरी को 'गो कोरोना गो' का नारा दिया था और अब कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं. उसी तरह कोरोना का नया रूप सामने आया है तो उसके लिए मेरा नया नारा है 'नो कोरोना कोरोना नो'.
Earlier I gave the slogan 'Go Corona, Corona Go' and now corona is going. For the new coronavirus strain, I give the slogan of 'No Corona, Corona No': Union Minister Ramdas Athawale pic.twitter.com/ND2RQA7gAY
— ANI (@ANI) December 27, 2020
नए एंटी कोरोना स्लोगन 'No Corona No' के सामने आने के बाद उनका ये बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. देखिए कैसे एक यूजर ने उन्हें Best poem कैटेगिरी में ऑस्कर (Oscars) का दावेदार बता दिया.
ये भी पढ़ें- New Year 2021 में Hyderabad बनेगा Coronavirus से रक्षक, 5 कंपनियां बना रहीं Corona Vaccine
Best poem Ramdas Athawale sir! Next year at the Oscars : pic.twitter.com/YVb7422tck
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) December 27, 2020
Twitter पर ऐसे फनी कमेंट्स और reply देते हुए मीम्स की बाढ़ सी आ गई. देखिए कमेडियन राजू श्रीवास्तव की फोटो का यूज करके बना ये मीम.
Le Corona pic.twitter.com/i04sHvWJuM
— Nehr_who? (@Nher_who) December 27, 2020
एक और यूजर ने अपने Reply में लिखा, निवेदन है कि कोई हंसेगा नहीं!
— लोहपुरुषᴵʳᵒⁿᴹᵃⁿ(@SRKzStark) December 27, 2020
जाहिर है कि अपनी मजाकिया शैली से तुकबंदी में कविता गढ़ने वाले रामदास अठावले का ये नारा भी हाथो हाथ वायरल हो गया है.