आगरा: 97 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, इस 'दवा' के सहारे जीत ली जंग
Advertisement
trendingNow1694769

आगरा: 97 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, इस 'दवा' के सहारे जीत ली जंग

जीसी गुप्ता अब तक के सबसे उम्रदराज भारतीय है जिन्होंने कोविड-19 को हराने में कामयाबी हासिल की है. 

सकारात्मक सोच और मनोबल ने कोरोना वायरस को बुरी तरह से हरा दिया...

नई दिल्ली: देश ही नहीं पूरी दुनिया इस समय कोरोना (coronavirus) से जंग लड़ रही है. कोरोना महामारी के संकटकाल में मरीज बढ़ रहे हैं. इससे लड़कर ठीक होने वालों की तादाद भी कम नहीं है. कोरोना के डराने वाले आंकड़ों के बीच ताजनगरी आगरा (Agra) से जो खबर आई है, वो कोरोना मरीजों के हौसले को मजबूत कर देगी. आगरा के 97 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को हरा दिया है. 12 दिन के इलाज के बाद वो ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं. 

  1. आगरा से आई खबर देगी कोरोना मरीजों के हौसले को मजबूती
  2. जीसी गुप्ता अब तक के सबसे उम्रदराज भारतीय हैं
  3. बुजुर्ग की सकारात्मक सोच और मनोबल ने कोरोना को हराया

आगरा के गांधी नगर में रहने वाले 97 साल के जीसी गुप्ता को बुखार और यूरिन इंफेक्शन की शिकायत के बाद उनके परिजन ने पहले उन्हें एमजी रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका कोरोना टेस्ट हुआ. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 29 मई को मेडिकल टीम ने उन्हें एल-2 श्रेणी के नयति अस्पताल में भर्ती किया गया. 12 दिन इन्हें हाई ऑक्सीजन फ्लो पर रखा गया. 12 दिन अस्पताल में रहने के बाद जीसी गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट निगेटीव आई. 10 जून को उन्हें डिस्चार्ज किया गया.

जीसी गुप्ता अब तक के सबसे उम्रदराज भारतीय हैं जिन्होंने कोविड-19 को हराने में कामयाबी हासिल की है. डॉक्टरों की कोशिश और 97 साल के बुजुर्ग की सकारात्मक सोच और मनोबल ने कोरोना वायरस को बुरी तरह से हरा दिया. आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह के मुताबिक "बुजुर्ग मरीजों के लिए जीसी गुप्ता आशा की एक नई किरण है तो है ही लेकिन कोरोना का सामना कर रहे हैं. मरीजों के मनोबल को भी बढ़ाने के लिए अच्छी बात है."

गुप्ता उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक उम्र के ठीक होने का पहले मरीज हैं. तीन दिन पहले गौतमबुद्ध नगर में 94 वर्षीय बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था. हालांकि, आगरा के बुजुर्ग की रिपोर्ट निगेटीव आने के बाद से ही एक मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है. 

ये भी देखें...

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news