तेलंगाना में NPR पर हंगामा, असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम चंद्रशेखर राव से की ये अपील
Advertisement
trendingNow1641904

तेलंगाना में NPR पर हंगामा, असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम चंद्रशेखर राव से की ये अपील

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव से अपील की है कि जैसे केरल ने किया था, ठीक वैसे ही वह राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर स्टे लगाएं. 

ओवैसी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: एनपीआर (NPR) को लेकर हंगामा जारी है. इस बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव से अपील की है कि जैसे केरल ने किया था, ठीक वैसे ही वह राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) की गणना पर स्टे लगाएं. 

ओवैसी ने कहा, 'एनपीआर का जनगणना और सामाजिक कल्याण योजनाओं से कोई संबंध नहीं है. यह विशुद्ध रूप से भविष्य में NRC को लागू करने की एक कवायद है.'

ये भी देखें- 

बता दें कि इससे पहले खबर मिली थी कि तेलंगाना सरकार ने सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने का फैसला लिया है. सीएए के खिलाफ प्रस्ताव का फैसला चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में लिया गया. यह प्रस्ताव इसलिए लाया गया क्योंकि पहले तेलंगाना सरकार ने केंद्र सरकार से बीते साल इस बिल को हटाने का निवेदन किया था लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं किया. 

राज्य सरकार ने इस मुद्दे पर कहा था कि केंद्र सरकार सीएए के जरिए लोगों को धार्मिक आधार पर नहीं बांट सकती. 

Trending news