'LAC से बीजिंग' तक डोवाल की नजर, आज कर सकते हैं CSG की अहम बैठक
topStories1hindi746198

'LAC से बीजिंग' तक डोवाल की नजर, आज कर सकते हैं CSG की अहम बैठक

LAC पर तनाव बरकरार है और भारत- चीन की सेना आमने-सामने है. ताजा हालात को लेकर भारत अब नई नीति के तहत काम कर रहा है.

Trending Photos

    नई दिल्ली: LAC पर तनाव बरकरार है और भारत- चीन की सेना आमने-सामने है. ताजा हालात को लेकर भारत अब नई नीति के तहत काम कर रहा है.चीन की नई चाल पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) नजर बनाए हुए हैं. शुक्रवार को NSA अजित डोवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें चीन की सैन्य और कूटनीतिक साजिश के बारे में पूरी तरह अवगत कराया. 


    लाइव टीवी

    Trending news