दागी नेताओं को चुनाव में क्यों बनाया उम्मीदवार, सियासी दलों को सार्वजनिक करनी होगी वजह
Advertisement
trendingNow11066059

दागी नेताओं को चुनाव में क्यों बनाया उम्मीदवार, सियासी दलों को सार्वजनिक करनी होगी वजह

5 राज्यों के चुनावों की तारीख का ऐलान करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवार के क्राइम रिकॉर्ड्स को सार्वजनिक करना होगा. 

दागी नेताओं को चुनाव में क्यों बनाया उम्मीदवार, सियासी दलों को सार्वजनिक करनी होगी वजह

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कहा कि आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने वाले राजनीतिक दलों को अपनी वेबसाइट पर इस तरह के व्यक्तियों का विवरण अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा और चुनाव के लिए उन्हें टिकट देने का कारण भी बताना होगा.

  1. राजनीतिक दलों को बताना होगा क्राइम रिकॉर्ड
  2. सार्वजनिक तौर पर बताना होगा चुनने का कारण
  3. अखबार और इंटरनेट पर लिखना होगा कारण

7 चरणों में होगा मतदान

आयोग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा विधानसभाओं के लिए चुनाव तारीखों की घोषणा की. मतदान 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों में होंगे. मतगणना 10 मार्च को होगी.

पार्टी को सौंपनी होगी रिपोर्ट

संबद्ध राजनीतिक दल को उम्मदीवारों के चयन के 72 घंटे के अंदर निर्वाचन आयोग को एक अनुपालन रिपोर्ट सौंपनी होगी. आयोग ने कहा, ‘यदि कोई राजनीतिक दल निर्वाचन आयोग के पास इस तरह का अनुपालन रिपोर्ट सौंपने में नाकाम रहता है तो आयोग संबद्ध राजनीतिक दल के इस तरह के गैर-अनुपालन को उच्चतम न्यायालय के निर्देशों की अवमानना के तौर पर उसके संज्ञान में लाएगा.’

यह भी पढ़ें: चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ किसान नेताओं ने दी चेतावनी, BJP पर साधा निशाना

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के मार्च 2020 के निर्देश के बाद, हुए चुनावों में आयोग ने राजनीतिक दलों से इस तरह की सूचना देने को कहा था. राजनीतिक दलों (केंद्रीय एवं राज्य स्तर के) को अपनी वेबसाइट पर लंबित आपराधिक मामलों वाले व्यक्ति (उम्मीदवार) के बारे में विस्तृत जानकारी अपलोड करना अनिवार्य होगा. इनमें अपराध की प्रकृति और इस तरह के विवरण शामिल होंगे,जैसे कि जिनका चयन उम्मीदवार के रूप में किया गया है क्या उनके खिलाफ आरोप तय हो गए हैं.

सार्वजनिक स्तर पर बताना होगा कारण

देश में 5 राज्यों में होने जा रहे विधान सभा चुनावों पर आयोग के बयान में कहा गया है, ‘राजनीतिक दलों को इस तरह के चयन का कारण भी बताना होगा, यह भी बताना होगा कि बगैर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले अन्य व्यक्ति को उम्मीदवार क्यों नहीं बनाया गया.’ आयोग ने कहा, ‘चयन के कारणों में उम्मीदवार की योग्यता, उपलब्धियां और मेधा होगी, ना कि उसके जीतने की संभावना.’ यह सूचना एक स्थानीय समाचार पत्र और राष्ट्रीय स्तर के एक समाचार पत्र में प्रकाशित करना होगा तथा उसे राजनीतिक दल के फेसबुक एवं ट्विटर सहित आधिकारिक सोशल मीडिया मंचों पर अपलोड करना होगा.

यह भी पढ़ें: इस राज्य में कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, अब हुआ सख्त पाबंदियों का ऐलान

मतदाताओं को मालूम होना चाहिए उनके क्षेत्र का उम्मीदवार

उम्मीदवारों के चयन के 48 घंटों के अंदर ये विवरण प्रकाशित करने होंगे और नामांकन दाखिल करने की पहली तारीख के 2 हफ्ते से पहले नहीं. उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अपनी आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में समाचार पत्रों में और टेलीविजन चैनलों पर तीन मौकों पर सूचना प्रकाशित/प्रसारित करना होगा ताकि मतदाताओं को इस तरह के उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि जानने के लिए पर्याप्त समय मिल सके.

LIVE TV

Trending news