टल सकते हैं यूपी विधान सभा चुनाव, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पीएम मोदी से किया अनुरोध
Advertisement
trendingNow11054426

टल सकते हैं यूपी विधान सभा चुनाव, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पीएम मोदी से किया अनुरोध

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आज गुरुवार को पीएम मोदी व चुनाव आयोग से यूपी विधानसभा चुनाव टालने का अनुरोध किया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट (फाइल फोटो)

प्रयागराजः कोरोना (Covid 19) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते संकट को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने पीएम मोदी (PM Modi) व चुनाव आयोग से यूपी विधान सभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) टालने का अनुरोध किया है. कोर्ट ने प्रदेश में चुनावी रैलियों व सभाओं पर भी रोक के लिए कड़े कदम उठाने के लिए कहा है.

  1. यूपी चुनाव पर मंडराया संकट
  2. टल सकते हैं विधानसभा चुनाव
  3. हाईकोर्ट ने पीएम से किया अनुरोध

ओमिक्रॉन पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जताई चिंता

देश व विदेशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हाई कोर्ट ने चुनावी सभाओं और रैलियों में जुट रही भीड़ को लेकर चिंता जताई है. संक्रमण और तीसरी लहर से जनता को बचाने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राजनीतिक पार्टियों द्वारा भीड़ चुनावी रैलियों भीड़ एकत्रित करने पर भी रोक लगाने का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ेंः ओमिक्रॉन के कारण भारत में लौटीं पाबंदियां, इन राज्यों ने नाइट कर्फ्यू के साथ जारी की गाइडलाइंस

'जान है तो जहान है'

प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हुए हाईकोर्ट जज ने कहा कि वह पार्टियों की चुनावी सभाएं व रैलियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं. प्रधानमंत्री चुनाव टालने पर भी विचार करे, क्योंकि जान है तो जहान है.

यूपी कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश में इन दिनों कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. यूपी में सबसे ज्यादा 47 कोरोना संक्रमित राजधानी लखनऊ में हैं. 30 मरीज गौतम बुद्ध नगर में हैं. वहीं, गाजियाबाद में 25 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. यूपी के सभी 75 जिलों की बात करें तो इस समय 36 जिलों में कोरोना के मरीज हैं और 39 जिलों में कोरोना का कोई भी केस नहीं है.

ये भी पढ़ेंः चमत्कार से कम नहीं! एक धड़, दो सिर वाले भाई, डॉक्टर्स ने भी हाथ कर दिए थे खड़े

यूपी अलर्ट मोड पर

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भी महामारी से मुकाबला करने की तैयारियों में जुट गई है. राज्य के मेडिकल कॉलेजों को 100 बेड, जिला अस्पताल में 50 बेड रिजर्व करने की तैयारी है. इसके अलावा जिन जिलों में 50 से ज्यादा एक्टिव केस होंगे, वहां डेडिकेटेड अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा. इस क्रम में नोएडा और लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गई है. यह नियम 31 दिसंबर तक लागू रहेगा.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news