फिल्म पर विवाद के बीच अमित शाह ने बताया, आखिर क्यों देखनी चाहिए 'द कश्मीर फाइल्स'
Advertisement
trendingNow11135448

फिल्म पर विवाद के बीच अमित शाह ने बताया, आखिर क्यों देखनी चाहिए 'द कश्मीर फाइल्स'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लोगों को यह जानने के लिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखनी चाहिए कि कांग्रेस के शासन के दौरान कश्मीर घाटी किस कदर उत्पीड़न और आतंक की गिरफ्त में थी. 

फिल्म पर विवाद के बीच अमित शाह ने बताया, आखिर क्यों देखनी चाहिए 'द कश्मीर फाइल्स'

अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अहमदाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार को कहा कि लोगों को यह जानने के लिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखनी चाहिए कि कांग्रेस के शासन के दौरान कश्मीर घाटी किस कदर उत्पीड़न और आतंक की गिरफ्त में थी. 

  1. अहमदाबाद में बोले अमित शाह
  2. बताया क्यों देखनी चाहिए 'कश्मीर फाइल्स'
  3. 90 के दशक में पलायन के दर्द को दिखाती है फिल्म

'मोदी ने हटाई धारा 370'

उन्होंने कहा, ‘जिन्होंने इसे नहीं देखा है, उन्हें अवश्य यह फिल्म देखनी चाहिए, ताकि वे यह जान सकें कि कांग्रेस के शासन के दौरान कश्मीर किस कदर उत्पीड़न और आतंक की गिरफ्त में था,’ साथ ही वे बोले, ‘जब आपने नरेंद्र भाई (नरेंद्र मोदी) को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया तब उन्होंने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटा दिया.’

90 के दशक में हुआ जबरन पलायन

शाह ने कहा कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडितों के उनके मूल राज्य से जबरन पलायन पर आधारित है, जो 1990 के दशक की शुरूआत में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों (Pak Sponsored Terrorism) द्वारा समुदाय को निशाना बनाए जाने के बाद शुरू हुआ था.

यह भी पढ़ें: भाजपा के युवा नेता से भिड़ना दिग्विजय सिंह को पड़ा भारी, अब कोर्ट ने दी 1 साल जेल की सजा

चुनावों में कांग्रेस का सफाया

उन्होंने कहा कि हालिया विधान सभा चुनावों में 4 राज्यों में भाजपा की भारी जीत भारत को सुरक्षित, समृद्ध और शक्तिशाली बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनाई गई नीतियों का गवाह है. उन्होंने कहा कि इन चार राज्यों में कांग्रेस खत्म हो गई और वह कहीं नहीं नजर आ रही. केंद्रीय मंत्री ने गांधीनगर में 367 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.

विवादों में है फिल्म

आपको बता दें कि इन दिनों फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' खूब चर्चाएं बटोर रही है. फिल्म की तारीफ भी खूब हो रही है तो वहीं विपक्षी दलों का आरोप है कि भाजपा इस फिल्म के जरिए अपना एजेंडा फैला रही है. इस फिल्म को कई BJP शासित राज्यों में टैक्स फ्री भी किया गया है.

LIVE TV

Trending news