Amit Shah Bengal Visit Schedule: गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) आज पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मिदनापुर में एक किसान के घर में खाना खाएंगे और एक रैली को भी संबोधित करेंगे. अमित शाह की रैली के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई बागी नेता बीजेपी (BJP) ज्वाइन कर सकते हैं.
Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) लगातार खुद को राज्य में मजबूत करने की कोशिश कर रही है. आज गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दौरे पर कोलकाता पहुंचे.
गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) का विमान कोलकाता एयरपोर्ट पर शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि लगभग एक बजे लैंड किया, जहां बीजेपी (BJP) नेताओं और बड़ी संख्या में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का स्वागत किया.
अमित शाह (Amit Shah) आज कोलकाता में रामकृष्ण मिशन जाकर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद पश्चिमी मिदनापुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. अमित शाह आज मिदनापुर में सिद्धेश्वरी और महामाया मंदिर में पूजा भी करेंगे.
ये भी पढ़ें- NCB की जांच के बीच देश छोड़ गए Arjun Rampal! फिल्म का प्रमोशन भी अटका
इसके बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मिदनापुर में गृह मंत्री एक किसान के घर में खाना खाएंगे और एक रैली को भी संबोधित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह की रैली के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई बागी नेता बीजेपी (BJP) ज्वाइन कर सकते हैं.
पश्चिम बंगाल पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'कोलकाता पहुंच गया! मैं गुरुदेव टैगोर, ईश्वर चंद्र विद्यासागर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महान लोगों की इस श्रद्धेय भूमि को नमन करता हूं.'
Reached Kolkata!
I bow to this revered land of greats like Gurudev Tagore, Ishwar Chandra Vidyasagar & Syama Prasad Mookerjee.
কলকাতায় পৌঁছালাম।
কবিগুরু রবীন্দ্রনাথ ঠাকুর, ঈশ্বরচন্দ্র বিদ্যাসাগর এবং শ্যামাপ্রসাদ মুখোপাধ্যায়ের মত মহামানবের এই পুণ্য ভূমিকে আমি শতকোটি প্রণাম জানাই pic.twitter.com/rEGSjc87Rk— Amit Shah (@AmitShah) December 18, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार और रविवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. यहां अमित शाह के आज के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल देखें.
- गृह मंत्री आज सुबह सवा दस बजे रामकृष्ण मिशन में स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देंगे.
ये भी पढ़ें- विदाई से पहले Donald Trump ने चीन को दिया एक और झटका, अब उठाया ये कदम
- इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर से मिदनापुर के लिए रवाना होंगे.
- दोपहर साढ़े बारह बजे अमित शाह सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.
- इसके बाद करीब सवा एक बजे गृह मंत्री देवी महामाया मंदिर में पूजन करेंगे.
- फिर दोपहर डेढ़ बजे अमित शाह बेलीजुरी गांव में एक किसान के घर भोजन करेंगे.
- दोपहर ढाई बजे गृह मंत्री अमित शाह मिदनापुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
- तीन बजकर 45 मिनट पर अमित शाह मिदनापुर से कोलकाता वापस आएंगे.
LIVE TV