Amit Shah: बनिया का बेटा हूं... अमित शाह ने भरे मंच से क्यों बताई अपनी जाति? पूरा वाकया जानिए
Advertisement
trendingNow12339425

Amit Shah: बनिया का बेटा हूं... अमित शाह ने भरे मंच से क्यों बताई अपनी जाति? पूरा वाकया जानिए

Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में कांग्रेस के 'हरियाणा मांगे हिसाब' अभियान पर निशाना साधा. शाह ने कहा, 'मैं बनिया का बेटा हूं. मैं एक-एक पैसे का हिसाब लेकर आया हूं.'

Amit Shah: बनिया का बेटा हूं... अमित शाह ने भरे मंच से क्यों बताई अपनी जाति? पूरा वाकया जानिए

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. शाह ने दावा किया कि अगर विपक्षी पार्टी हरियाणा में सत्ता में आती है तो वह पिछड़ा वर्ग का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देगी. शाह ने 'पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन' को संबोधित करते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण प्रदान करने के लिए 1950 के दशक में गठित काका कालेलकर आयोग का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस ने इसकी सिफारिशों को वर्षों तक लागू नहीं किया. 

शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कांग्रेस के 'हरियाणा मांगे हिसाब' अभियान को लेकर निशाना साधते हुए कहा, 'हुड्डा साहब, आपको 10 साल के कुशासन और हरियाणा को विकास से वंचित रखने का हिसाब देना होगा.' उन्होंने कहा, 'मैं बनिया का बेटा हूं. मैं एक-एक पैसे का हिसाब लेकर आया हूं.'

हरियाणा में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 'हरियाणा मांगे हिसाब' अभियान शुरू किया. विपक्षी दल ने कहा कि अभियान के तहत वह बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न मोर्चों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को निशाना बनाएगी.

'कांग्रेस ने कर्नाटक में मुसलमानों को ओबीसी कोटा दिया, हरियाणा में ऐसा नहीं होने देगी भाजपा'

केंद्रीय मंत्री ने कहा, '1980 में (तत्कालीन प्रधानमंत्री) इंदिरा गांधी ने मंडल आयोग को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. इसे 1990 में जब स्वीकार किया गया तो राजीव गांधी ने ढाई घंटे का भाषण दिया था और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण का विरोध किया था.' शाह ने कहा, 'कर्नाटक में कांग्रेस ने पिछड़े वर्गों से आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया. अगर वे यहां (सत्ता में) आते हैं तो यहां भी ऐसा ही होगा.' उन्होंने कहा, 'मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम हरियाणा में मुसलमानों के लिए आरक्षण की अनुमति नहीं देंगे. हम पिछड़े वर्गों के अधिकारों का संरक्षण करेंगे.'

शाह ने जोर देकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्ण बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाएगी. हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

यह भी पढ़ें: योगी की कुर्सी जाएगी या दिल्ली आएंगे मौर्य? यूपी की सियासत में क्या बदलने वाला है

 

पिछड़े वर्ग पर शाह का दांव

गृह मंत्री ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार दलितों, गरीबों और पिछड़े वर्गों की है. शाह ने कहा कि भाजपा ने देश को पहला मजबूत प्रधानमंत्री दिया है जो पिछड़े वर्ग से आते हैं. उन्होंने कहा कि देश के 27 केंद्रीय मंत्री पिछड़े वर्गों से हैं जिनमें दो हरियाणा से हैं. शाह का पिछले एक पखवाड़े में हरियाणा का यह दूसरा दौरा है. उन्होंने 29 जून को पंचकूला में पार्टी की विस्तारित राज्य कार्यकारिणी की बैठक के दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.

शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार ने हाल में ओबीसी की ‘क्रीमी लेयर’ के लिए वार्षिक आय सीमा छह लाख रुपये से बढ़ाकर आठ लाख रुपये करने समेत तीन महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. सैनी ने 24 जून को इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा था कि इससे ओबीसी वर्ग को रोजगार में 'काफी लाभ' मिलेगा. शाह ने सैनी की सादगी के लिए उनकी प्रशंसा की और कहा कि मुख्यमंत्री के दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले हैं. सैनी स्वयं ओबीसी वर्ग से आते हैं. शाह के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर और धर्मेंद्र प्रधान तथा राज्य सरकार के भी कई मंत्री शामिल हुए.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news