लोकसभा में बोले कांग्रेस नेता- इन जगहों पर AMU कैंपस स्थापित करने के लिए नहीं हुआ कुछ काम
Advertisement

लोकसभा में बोले कांग्रेस नेता- इन जगहों पर AMU कैंपस स्थापित करने के लिए नहीं हुआ कुछ काम

अधीर रंजन चौधरी ने कहा, मैं मुर्शिदाबाद से आता हूं, जहां ऐसा कोई भवन नहीं जो कि किसी ऐसी जमीन पर बना हो जिसे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैंपस के लिए आवंटित किया जा सके.

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी

नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस के नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैंपस को मुस्लिम बहुल इलाकों में खोला जाना था लेकिन इस को लेकर कोई काम नहीं हो सका है. लोकसभा में बोलते हुए अधीर रंजन चौधरी ने यह मुद्दा उठाया. 

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जिन इलाकों में मुस्लिम आबादी ज्यादा थी जैसे- मलप्पुरम, किशनगंज और मुर्शिदाबाद, वहां अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का कैंपस बनना था लेकिन इस पर कोई काम नहीं किया गया।

अधीर रंजन चौधरी ने कहा, मैं मुर्शिदाबाद से आता हूं, जहां ऐसा कोई भवन नहीं जो कि किसी ऐसी जमीन पर बना हो जिसे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैंपस के लिए आवंटित किया जा सके. मैं आपका ध्यान इस तरफ दिलाना चाहता हूं. 

Trending news