Trending Photos
नई दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को BJP और RSS के खिलाफ एक विरोध मार्च निकाला गया. विरोध मार्च दोपहर 3.30 बजे शुरू हुआ. इस विरोध मार्च में 30 से 35 छात्र छात्राएं शामिल हुईं.
विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्राओं ने कहा कि देश में मुस्लिम समाज को टारगेट किया जा रहा है. उनका स्पष्ट कहना है कि इस सरकार में मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है. AMU में विरोध कर रहे छात्रों ने हिजाब को लेकर भी कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले पर सवाल खड़े किए.
छात्रों ने कहा कि हमें डर लग रहा है कि कोई भगवा गुंडा आएगा हमें चीर देगा. उनका कहना है कि मुस्लिमों का जेनोसाइड (Genocide) किया जा रहा है. धीरे-धीरे उमर खालिद, शरजील इमाम के जमानत ना मिलने को लेकर कोर्ट के मंशा पर सवाल खड़ा किए. छात्रों का कहना है कि मुस्लिमों की लिंचिंग हो रही है. बुल्ली बाई ऐप के आरोपी को जमानत दे दी गई, लेकिन उमर खालिद को नहीं.
यह भी पढ़ें: रूस ने दिया भारत को स्पेशल ऑफर! जंग के बीच विदेश मंत्री लावरोव की खास पेशकश
Zee News के सवाल पर भड़के AMU के प्रदर्शनकारी छात्र@Rajurajjee2 pic.twitter.com/Zh7DIqEabA
— Zee News (@ZeeNews) April 1, 2022
जी न्यूज ने जब छात्रों से बुर्के वाली महिला पर सवाल पूछा तो छात्र भड़क गए. दरअसल महिला के कश्मीर में CRPF कैंप में पैट्रोल बम फेंका था. भड़के छात्र मीडिया पर ही सवाल खड़े करने लगे.
LIVE TV