हरियाणा में लगे भूकंप के झटके, रोहतक से 15 KM दूर हिली धरती
Advertisement
trendingNow1697475

हरियाणा में लगे भूकंप के झटके, रोहतक से 15 KM दूर हिली धरती

हरियाणा के रोहतक में गुरुवार सुबह सवा 4 बजे के करीब भूंकप के झटके आए. 

उत्तर भारत के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

रोहतक: उत्तर भारत के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हरियाणा के रोहतक में गुरुवार सुबह सवा 4 बजे के करीब भूंकप के झटके आए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.1 रही, इसलिए ज्यादातर जगहों पर झटके महसूस नहीं किए गए. पिछले कुछ समय से जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, ओडिशा में कम तीव्रता के भूकंप के झटके आ चुके हैं. पिछले एक सप्ताह में देश में कम तीव्रता के 25 भूकंप आ चुके हैं. 

16 जून को कश्मीर में आया भूकंप 
इससे पहले, कश्मीर में मंगलवार को एक मध्यम तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था. मध्यम तीव्रता का अनुमानित भूकंप मंगलवार सुबह 7 बजे आया, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.8 मापी गई, भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान क्षेत्र में था और इसकी गहराई पृथ्वी की सतह के भीतर 100 किलोमीटर थी. भूकंप की दृष्टि से कश्मीर ऐसे क्षेत्र में स्थित है जहां भूकंप आने की अत्यधिक आशंका रहती है. पहले भी कश्मीर में भूकंप ने खासा कहर बरपाया है, 8 अक्टूबर, 2005 को रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता के भूकंप से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ओर 80,000 से अधिक लोग मारे गए थे.

गुजरात में 24 घंटे के अंदर 3 भूकंप
15 जून को गुजरात के राजकोट जिले में सोमवार हल्की तीव्रता के दो भूकंप आए. इसके एक दिन पहले रविवार को क्षेत्र में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था. राजकोट के उत्तर पश्चिम में 132 किमी दूर रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया जबकि दूसरा भूकंप 4.1 तीव्रता का था, जो अपराह्न् 12.57 बजे इसके उत्तर पश्चिम में उत्तर की ओर 118 किलोमीटर दूर आया था. रविवार रात 8.13 बजे इसी जिले में 5.3 तीव्रता का एक भूकंप आया था. अहमदाबाद सहित राज्य के कई हिस्सों में भी भूकंप महसूस किया गया था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news