Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो अंधेरी इलाके का है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कार के बोनट पर ट्रैफिक पुलिस का हवलदार बैठा हुआ दिख रहा है. लेकिन इसके पीछे की कहानी क्या है ये भी आपको बता देते हैं.
दरअसल, कार के बोनट पर बैठे हवलदार ने चेकिंग के लिए गाड़ी को रुकने का इशारा किया था. लेकिन कार सवार रुकने की जगह भागने लगा. कार को रोकने के लिए ट्रैफिक हवलदार कार के बोनट पर जा बैठा. हवलदार ने कार सवार को बाहर निकलने के लिए कहा पर कार सवार बाहर नहीं आया और मौका मिलते ही भागने लगा.
#ViralVideo : मुंबई के अंधेरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कार के बोनट पर बैठा ट्रैफिक हवलदार #MumbaiVideo #TrafficPolice #SocialMedia
अन्य Videos यहां देखें - https://t.co/ZoADfwSi4S pic.twitter.com/Ze65D1szC4
— Zee News (@ZeeNews) October 1, 2021
ये भी पढ़ें- कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत पर सबसे बड़ी गवाही, जानिए चश्मदीदों की जुबानी
इस दौरान बोनट पर बैठा ट्रैफिक हवलदार कुछ दूर तक कार के साथ ही गया, लेकिन आगे चलकर नीचे गिर गया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कार पर बैठे ट्रैफिक हवलदार का नाम विजय सिंह गुरव है. विजय सिंह अपनी ड्यूटी कर रहे थे, लेकिन कार चालक गाड़ी रोकने के बजाय गुरव को तेज गाड़ी से नीचे गिरा कर भाग गया.
इस घटना के बाद डीएन नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 279, 336 के साथ 184 के तहत मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही आरोपी चालक को हिरासत में भी ले लिया है.