Trending Photos
नई दिल्ली: गांधी परिवार और कांग्रेस का अटूट नाता है. एक से एक कद्दावर नेता आए-गए, सरकारें बनीं-बिगड़ीं, खुद कांग्रेस कई बार बिखरी-सिमटी लेकिन एक चीज कभी नहीं बदली, वो है पार्टी पर परिवार का वर्चस्व. हालांकि कुछ दौर ऐसे भी आए जब गांधी परिवार के अंदर फूट पड़ीं और घर की लड़ाई चुनाव के मैदान में आमने-सामने के मुकाबले में बदल गई. इस बारे में बात होते ही लोगों के जेहन में मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी का नाम तुरंत कौंध जाता है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे स्व. संजय गांधी की पत्नी और बेटे बीजेपी में हैं और चुनाव में अपने ही परिवार के सदस्यों को टक्कर दे चुके हैं. लेकिन इसके अलावा इस परिवार में एक और महिला ऐसी हुई हैं, जिनकी इंदिरा गांधी से सीधे तौर पर ठन गई थी.
जवाहरलाल नेहरू की बहन यानी कि इंदिरा गांधी की बुआ विजयलक्ष्मी पंडित स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में जमकर सक्रिय रहीं. देश को आजादी मिली तो रूस, अमेरिका में राजदूत रहीं. बाद में महाराष्ट्र की गवर्नर भी बनीं. वहीं आजादी से पहले वे मंत्री बनने वाली पहली महिला का सम्मान भी हासिल कर चुकी थीं. अपने भाई जवाहरलाल नेहरू से 11 साल छोटी होने के बाद भी वे राजनीति में खूब छाई रहीं. कह सकते हैं कि भारत के इतिहास में भाई-बहन की इतनी ताकतवर जोड़ी फिर कभी नहीं हुई. हालांकि विजयलक्ष्मी पंडित और उनकी भतीजी इंदिरा की कभी बनी नहीं.
इंदिरा गांधी अपने दबंग स्वभाव के लिए मशहूर रही हैं. बात जब पार्टी पर नियंत्रण रखने की हो तो पूरा गांधी परिवार एक रंग में रंगा हुआ ही दिखता है. जब विजयलक्ष्मी पंडित का पार्टी में कद बढ़ गया तो इंदिरा ने उनके साथ वैसा ही सलूक किया जो संजय गांधी ने कांग्रेस के भीतर उनकी धाक पर उंगली उठाने वालों के साथ किया था. एक समय तो हालत ये हो गई थी कि विजयलक्ष्मी पंडित को विदेश जाने के लिए इंदिरा गांधी की अनुमति लेनी पड़ती थी.
यह भी पढ़ें: साथ में सायनाइड कैप्सूल लेकर चलती थीं यूपी की पहली महिला सीएम, दहला देगी वजह
ऐसी स्थिति की कल्पना करना भी मुश्किल था लेकिन बात यहीं नहीं रुकी. खुद की अनदेखी होते देख जब इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाई तो किसी ने नहीं की थी. यही वजह रही कि खटास बढ़ती गई और विजयलक्ष्मी पंडित ने इमरजेंसी लागू करने के लिए इंदिरा की जबर्दस्त आलोचना की. इतना ही नहीं उन्होंने इंदिरा से अलग होने वाले जगजीवन राम के साथ न केवल हाथ मिलाया, बल्कि चुनाव में इंदिरा को हराने के लिए जमकर प्रचार भी किया. वे अपने मकसद में कामयाब हुईं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी जनता पार्टी ने जीत हासिल की और रामनरेश यादव नए सीएम बने.
यह भी पढ़ें: UP Election 2022: इस PM ने कश्मीर देने की भर दी थी हामी! पर शर्त सुनकर PAK पीएम की हो गई थी बोलती बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजयलक्ष्मी पंडित की बेटी तारा ने पत्रकार कुलदीप नैयर से एक बार कहा था कि एक समय था जब हमारा कुत्ता भी बेधड़क होकर मामू (जवाहरलाल नेहरू) के घर में उछल कूद मचाता था. लेकिन अब तो हमारे लिए ही दरवाजे बंद हैं.