पांच दिवसीय इजरायल दौरे पर रवाना हुए आर्मी चीफ, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
रविवार को थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे इजरायल के साथ भारत के रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए पांच दिवसीय यात्रा पर इजरायल के लिए रवाना हुए.
- सेना प्रमुख का 5 दिवसीय इजरायल दौरा
- आर्मी ने ट्वीट कर दी जानकारी
- कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
Trending Photos

नई दिल्ली: थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे (Manoj Mukund Naravane) इजरायल के साथ भारत के रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए रविवार को पांच दिवसीय यात्रा पर इजरायल के लिए रवाना हो गए हैं.
कुछ दिनों पहले विदेश मंत्री ने की थी यात्रा
थल सेना प्रमुख की यात्रा विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) और रक्षा सचिव अजय कुमार की इजरायल यात्रा के हफ्तों बाद हो रही है. अगस्त में तत्कालीन वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया (R. K. S. Bhadauria) ने भी इजरायल की चार दिवसीय यात्रा की थी.
5 दिवसीय इजरायल यात्रा
थल सेना ने एक ट्वीट कर कहा, ‘थल सेनाध्यक्ष जनरल एम एम नरवणे 15 से 19 नवंबर तक इजरायल के दौरे पर गए हैं. उनका इजरायल का यह पहला दौरा है.’ थल सेना ने बयान में कहा कि जनरल नरवणे दोनों देशों के बीच समग्र सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इजरायल के शीर्ष सैन्य अधिकारियों और नेताओं के साथ व्यापक बातचीत करेंगे.
General MM Naravane #COAS proceeded on a five day visit to #Israel. The visit aims to further strengthen strategic defence cooperation between both countries.#IndiaIsraelFriendship#IndianArmy pic.twitter.com/3xrHkXz0XV
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) November 14, 2021
कई मुद्दों पर होगी चर्चा
थल सेना ने कहा कि जनरल नरवणे सुरक्षा प्रतिष्ठान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकों और रक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करके इजरायल और भारत के बीच ‘उत्कृष्ट’ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाएंगे.
LIVE TV
More Stories