सेनी भर्ती: दूसरे दिन डोडा जिले 3400 युवाओं ने दिखाया दमखम
Advertisement
trendingNow1570268

सेनी भर्ती: दूसरे दिन डोडा जिले 3400 युवाओं ने दिखाया दमखम

सैन्य अधिकारिओं के अनुसार, सेना में युवाओं को शामिल करने के लिए अगली भर्ती जम्मू के सीमावर्ती जिले साम्बा में करवाई जाएगी.

सेनी भर्ती: दूसरे दिन डोडा जिले 3400 युवाओं ने दिखाया दमखम

जम्मू: जम्मू कश्मीर के जिला रियासी के तलवाड़ा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में भारतीय सेना की तरफ से आर्मी भर्ती का अभियान बड़े जोशोखरोश से चल रहा है. भर्ती रैली के दूसरे दिन डोडा जिले के 3400 युवाओं ने भर्ती रैली में अपने दमखम का प्रदर्शन किया. कश्मीरी युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के मोदी सरकार की वचन बद्धता को आगे बढ़ाते हुए सेना की ये भर्ती रैली 3 सितंबर से लेकर 9 सितंबर तक लगातार चलेगी. 

रैली में पास हुए युवाओं का मेडिकल परीक्षण 15 सितंबर तक चलेगा.  इस भर्ती रैली में जम्मू के 7 जिले रियासी, पुंछ, राजोरी, उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़, और रामबन के 29 हजार युवा शामिल हुए हैं. रोज अलग-अगल जिलों से युवाओं को बुलाया जा रहा है.

लाइव टीवी देखें

सेना में भर्ती को लेकर और सेना की वर्दी पहनने का जज्बा युवाओं में देखते ही बन रहा है. भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते का युवाओं का जोश और देश सेवा की भावना देखते ही बनता है. 

सैन्य अधिकारिओं के अनुसार, सेना में युवाओं को शामिल करने के लिए अगली भर्ती जम्मू के सीमावर्ती जिले साम्बा में करवाई जाएगी.

Trending news