अर्णब गोस्वामी को जारी कारण बताओ नोटिस के खिलाफ 6 नवंबर को SC में सुनवाई
Advertisement
trendingNow1778550

अर्णब गोस्वामी को जारी कारण बताओ नोटिस के खिलाफ 6 नवंबर को SC में सुनवाई

अर्णब (Arnab Goswami) को यह कारण बताओ नोटिस सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मृत्यु के मामले में उनके कार्यक्रम में बहस के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर की गई टिप्पणियों को लेकर जारी किया गया है.

अर्णब गोस्वामी को जारी कारण बताओ नोटिस के खिलाफ 6 नवंबर को SC में सुनवाई

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को कहा कि वह रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) की याचिका पर छह नवंबर को सुनवाई करेगा, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा द्वारा विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू करने के लिए उन्हें जारी कारण बताओ नोटिस को चुनौती दी है.

अर्णब को यह कारण बताओ नोटिस सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)  की मृत्यु के मामले में उनके कार्यक्रम में बहस के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर की गई टिप्पणियों को लेकर जारी किया गया है.

प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमणियन की पीठ को अर्णब की ओर से सूचित किया गया कि इसे विशेषाधिकार हनन नहीं माना जा सकता और रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक को विधानसभा में पांच नवंबर को बुलाया गया है.

मुकेश अंबानी की दौलत 7 अरब डॉलर घटी, टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से हो सकते हैं बाहर!

 

अध्यक्ष की ओर से जारी किया गया नोटिस 
अर्णब की ओर से उनके अधिवक्ता ने कहा, ‘हमें पता चला है कि अब विशेषाधिकार समिति का गठन किया गया है. अध्यक्ष की ओर से नोटिस जारी किया गया है.’

पीठ ने अपने आदेश में कहा, ‘‘विधानसभा द्वारा सम्मन किये जाने में कुछ भी गलत नहीं है लेकन अगर विशेषाधिकार समिति कोई कार्रवाई करती है तो आप उसे चुनौती दे सकते हैं. मामले को छह नवंबर, 2020 को सूचीबद्ध किया जाये. इस बीच, याचिकाकर्ता (अर्णब गोस्वामी) को आवश्यक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया जाता है.’’

अर्णब की याचिका पर न्यायालय ने 30 सितंबर को महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव से एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा था.

रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने 30 सितंबर को न्यायालय से कहा था कि अर्णब गोस्वामी ने विधानसभा की किसी समिति या विधानसभा की कार्यवाही में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया है.

इनपुट: भाषा

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news