CM केजरीवाल ने उत्तराखंड में खेला दिल्ली वाला दांव, जनता से किए ये 3 बड़े वादे
Advertisement
trendingNow11032372

CM केजरीवाल ने उत्तराखंड में खेला दिल्ली वाला दांव, जनता से किए ये 3 बड़े वादे

उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले साल होने जा रहे विधान सभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वहां पर भी दिल्ली वाला दांव चलते हुए कई बड़े चुनावी वादे किए हैं.

Trending Photos

हरिद्वार में रविवार को रैली निकालते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले साल होने जा रहे विधान सभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  रविवार को उत्तराखंड पहुंचे और चुनाव जीतने पर राज्य के लोगों के लिए कई बड़े काम करने की घोषणा की. 

  1. हरिद्वार में निकाली रैली
  2. 'लोगों को कराएंगे फ्री तीर्थयात्रा'
  3. आटो रिक्शा चालकों के साथ की बैठक

उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो वह प्रदेश में अच्छे स्कूल और अस्पताल बनवाएगी. इसके साथ ही विभिन्न समुदाय के लोगों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा योजना शुरू करेगी.

हरिद्वार में निकाली रैली

पार्टी के सीएम कैंडिडेट कर्नल अजय कोठियाल (Col Ajay Kothiyal) के साथ अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार में रैली निकाली. सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'मैं कह रहा हूं कि मैं आपके स्कूल अच्छे कर दूंगा. मैं आपके बच्चों का भविष्य बना दूंगा. आपके बच्चों के लिए नौकरी का इंतजाम कर दूंगा. आपके परिवार के लिए अस्पताल बना दूंगा.' उन्होंने जोर देकर कहा कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी को छोड़कर ऐसी कोई पार्टी नहीं है जो अच्छी शिक्षा के लिए बात करे.

सीएम केजरीवाल ने चुनाव जीतने पर दिल्लीवासियों की तरह उत्तराखंड (Uttarakhand) के लोगों के लिए भी मुफ्त मुफ्त तीर्थयात्रा करवाने का भी ऐलान किया. इस योजना के तहत हिंदुओं को अयोध्या, मुसलमानों को अजमेर शरीफ और सिखों को करतारपुर सहिब की यात्रा कराई जाएगी.

'लोगों को कराएंगे फ्री तीर्थयात्रा'

उन्होंने कहा, 'दिल्ली में हमारी मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना है. जिसके तहत हम वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में तीर्थयात्रा कराते हैं. इस योजना में उन्हें आराम से एसी ट्रेनों में ले जाया जाता है और एसी होटलों में रुकवाया जाता है. उनका आना जाना, रहना और खानापीना सब मुफ्त होता है. हरिद्वार, ऋषिकेश, वैष्णों देवी, द्वारिकाधीश, रामेश्वरम तथा पुरी सहित देश भर के 12 तीर्थस्थानों की यात्रा इसमें शामिल है. दिल्ली के 36 हजार नागरिक अब तक इस योजना का लाभ ले चुके हैं.'

मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, कुछ दिन पहले जब वह अयोध्या गए और वहां रामलला के दर्शन किए तो उनके मन में भाव आया कि भगवान उन्हें इतनी सामर्थ्य दे कि वह देश के हर व्यक्ति को अयोध्या और रामलला के दर्शन करा सकें. दिल्ली लौटने के बाद मैंने अयोध्या को भई तीर्थस्थानों की सूची में शामिल करवाया. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली के नागरिकों को लेकर अयोध्या के लिए पहली ट्रेन 3 दिसंबर को चलेगी.' 

ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों को लेकर CM केजरीवाल का केंद्र पर निशाना, 'बच सकती थी किसानों की जान'

ऑटो रिक्शा चालकों के साथ की बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में ऑटो रिक्शा चालकों के साथ भी बैठक की और उनसे वादा किया कि AAP के सत्ता में आने पर उनकी समस्याओं का भी वैसे ही समाधान किया जाएगा, जैसे उन्होंने दिल्ली में किया है. उन्होंने कहा,' मैं आपके भाई की तरह काम करूंगा. आपकी समस्याएं अब मेरी जिम्मेदारी हैं.' केजरीवाल ने कहा कि​ दिल्ली के ऑटोरिक्शा चालक AAP के बड़े फैन हैं और उसकी जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई.

बताते चलें कि उत्तराखंड में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) होने हैं. इसके लिए सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने हर उत्तराखंड दौरे में जनता के लिए घोषणाएं कर रहे हैं. उन्होंने अपने पिछले दौरों में किसानों के लिए मुफ्त बिजली, हर परिवार के लिए 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली देने की घोषणा की थी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news