पंजाब चुनाव: कुमार विश्वास के आरोपों पर भड़के केजरीवाल, दिया ये रिएक्शन
Advertisement
trendingNow11101116

पंजाब चुनाव: कुमार विश्वास के आरोपों पर भड़के केजरीवाल, दिया ये रिएक्शन

पंजाब असेंबली के चुनाव में वोटिंग से पहले गुरुवार को आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  ने कुमार विश्वास के आरोपों पर पलटवार करते हुए उनके खिलाफ एक साजिश बताया. 

पंजाब चुनाव: कुमार विश्वास के आरोपों पर भड़के केजरीवाल, दिया ये रिएक्शन

चंडीगढ़: पंजाब असेंबली चुनाव में अब केवल 2 दिन बचे हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी, कांग्रेस और अकाली दल पर बड़ा हमला बोला है. 

  1. 'अपने काम पर वोट क्यों नहीं मांग रहे सीएम चन्नी'
  2. कुमार विश्वास के बयान पर रखा अपना पक्ष
  3. 'भगवंत मान जैसा भी है, जनता को पसंद है'

Zee News के साथ इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'सर्वे के मुताबिक़ चन्नी साहब दोनो सीट्स हार रहें हैं. चमकौर साहिब में उनकी हालत बहुत खराब है. स्कूल और अस्पताल बहुत खराब हालात में है. वहां के लोग उन्हें हरा रहे हैं. वे सीएम चन्नी को हरा रहे हैं.' 

'अपने काम पर वोट क्यों नहीं मांग रहे सीएम चन्नी'

AAP के राष्ट्रीय संयोजक (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'अपने काम पर वोट क्यों नहीं मांग रहे सीएम चन्नी. वे कहते हैं कि केजरीवाल काला अंग्रेज है और राघव चड्ढा गोरा अंग्रेज है. इन सब फालतू बातों के बजाय वे अपने कामों को क्यों नहीं गिनाते. पंजाब के लोगों ने कभी भाईचारा खराब नहीं होने दिया. चन्नी साहब अपनी गंदी राजनीति के लिए भईयो वाला बयान दे रहें हैं.' 

कुमार विश्वास के बयान पर रखा अपना पक्ष

कुमार विश्वास के बयान पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा, 'सभी पार्टियां इकट्ठी हो गई हैं. सब एक साथ मिलकर मुझे और भगवंत मान को घेर रहें हैं. गालियां दे रहें हैं. मुझे आतंकवादी बताया जा रहा है. अगर ऐसा होता तो मुझे अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. मैं तो सबसे स्वीट आतंकवादी होऊंगा, जो जनता के लिए स्कूल और अस्पताल बनाता है.'

'भगवंत मान जैसा भी है, जनता को पसंद है'

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'पहले एक आदमी ने मुझ पर आरोप लगाए. उसके बाद इस मामले पर मोदी बोले. फिर राहुल बोले. यहां तक की अकाली दल भी बोला. यह एक एजेंडा है, जिसका मकसद पंजाब की जनता को गुमराह करना है.' 

'भगवंत मान जैसे भी हैं. मोटे हैं, कुर्ता खुला पहनता है. बाल ठीक से नहीं बनाता. वो जैसा भी है, सबको पसंद है. उन पर जितने हमले किए जा रहे हैं, वे उतने ही और मजबूत होकर उभर रहे हैं.' 

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, जानें क्या बोलीं

'AAP को हराना चाहती हैं सभी पार्टियां'

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'सभी पार्टियां मिलकर AAP को हराना चाहती हैं. ऐसे लगता है कि सब पार्टियों की कॉन कॉल होती है. पहले प्रियंका बोलेंगी, फिर राहुल बोलेंगे. फिर एक नया किरदार आएगा कुमार विश्ववास. इन सभी पार्टियों ने पंजाब को लूटा है. इसलिए अब इनका समय खत्म हो चुका है.' 

केजरीवाल ने कहा, 'हम तो जनता की टीम हैं. हम अकाली दल और दूसरों से बेहतर तरीके से इस बॉर्डर स्टेट को चलाकर दिखाएंगे. पंजाब की जनता अपना मन बना चुकी है. वह इस स्टेट में बंपर बहुमत के साथ AAP को सत्ता में लाने जा रही है.' 

LIVE TV

Trending news