Arvind Kejriwal: 16 मार्च को कोर्ट में पेश होंगे केजरीवाल, अदालत को बताई ED के समन से बचाव की वजह
Advertisement
trendingNow12114631

Arvind Kejriwal: 16 मार्च को कोर्ट में पेश होंगे केजरीवाल, अदालत को बताई ED के समन से बचाव की वजह

Arvind Kejriwal news: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालती कार्यवाही में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ईडी के समन पर और कोर्ट में न आ पाने की वजह भी बताई. आज सुनवाई शुरू होते ही केजरीवाल के वकीलों ने उन्हें व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की एप्लिकेशन लगाई

Arvind Kejriwal: 16 मार्च को कोर्ट में पेश होंगे केजरीवाल, अदालत को बताई ED के समन से बचाव की वजह

ED complaint Rouse Avenue court: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज एक्साइज पॉलिसी मामले को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. सीएम ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और चालू बजट सत्र के कारण वह आज अदालत में शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो सके. कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की पेशी के लिए 16 मार्च की तारीख तय की है. आपको बताते चलें कि उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की हालिया शिकायत के बाद उन्हें आज कोर्ट के सामने पेश होना था. 

विधानसभा की कार्रवाई का दिया हवाला

दिल्ली में केजरीवाल सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर शनिवार को विधानसभा में सुबह 11 बजे से चर्चा होगी. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में तीसरी बार विश्वास प्रस्ताव पेश किया था. इससे पहले केजरीवाल और पूरी आम आदमी पार्टी एक सुर में आरोप लगा रही है कि बीजेपी उन्हें गिरफ्तार करवाकर सरकार गिराना चाहती है. आप के कुछ नेताओं ने बीजेपी पर उनके विधायकों की खरीद-फरोख्त यानी हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए कहा था कि AAP विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए का ऑफर मिला है. इस आरोप की दिल्ली पुलिस जांच कर रही है.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी- सुनवाई में क्या कुछ हुआ?

केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की कार्यवाही में शामिल हुए. केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने कहा कि उनके मुअक्किल वीसी के जरिए शामिल हो रहे हैं. हम आज के लिए एक छूट आवेदन पेश कर रहे हैं. इस पर कोर्ट ने छूट की वजह पूछी तो बताया गया कि कोर्ट में केजरीवाल की पेशी से सभी को परेशानी होगी. साथ ही विधानसभा में बजट सत्र भी चल रहा है और फ्लोर टेस्ट भी होना है. लेकिन वह भरोसा दिलाते हैं कि व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होंगे. केजरीवाल ने कोर्ट को एड्रेस करने हुए कहा, 'मैं कोर्ट आना चाहता था लेकिन ये अचानक से फ्लोर टेस्ट आ गया, हमारा बजट सत्र मार्च के पहले हफ्ते तक चलेगा आप उसके बाद केस लगा लें.'

दिल्ली का कामकाज जानिए

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने विश्वास प्रस्ताव स्वीकार करने के बाद गुरुवार को सदन को स्थगित कर दिया था. उन्होंने कहा था कि शनिवार को इस विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. केजरीवाल ने इससे पहले मार्च 2023 और अगस्त 2022 में विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया था. आज ही केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में भी पेश होना था, क्योंकि दिल्ली शराब घोटाले में ED ने लगातार पांच समन देने के बावजूद केजरीवाल के पेश नहीं होने पर कोर्ट में शिकायत करते हुए अपनी याचिका लगाई थी.

इस याचिका पर सुनवाई करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने 14 फरवरी को केजरीवाल को समन जारी करते हुए 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया था. इसके फौरन बाद ED ने केजरीवाल को छठा समन जारी किया और 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news