Owaisi on Bulldozer Action: बुलडोज़र एक्शन पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, BJP पर लगाए एकतरफा कार्रवाई के आरोप
Advertisement
trendingNow11165580

Owaisi on Bulldozer Action: बुलडोज़र एक्शन पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, BJP पर लगाए एकतरफा कार्रवाई के आरोप

Owaisi on Bulldozer Action: एआईएमआईएम अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने  Zee News से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर एकतरफा कार्रवाई करने के आरोप लगाए.

Owaisi on Bulldozer Action: बुलडोज़र एक्शन पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, BJP पर लगाए एकतरफा कार्रवाई के आरोप

Asaduddin Owaisi on Bulldozer Action: अवैध कब्जों पर बुलडोज़र के जरिए हो रही कार्रवाई पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने सवाल उठाए हैं. Zee News से बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर एकतरफा कार्रवाई करने के आरोप लगाए.

महबूबा मुफ्ती के बयान पर क्या बोले ओवैसी?

महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा, 'महबूबा मुफ्ती क्या बोलती हैं, वो उनका बयान है. इस पर अच्छा जवाब बीजेपी दे सकती है, क्योंकि वो उनके साथ सत्ता में थे.' 

ओवैसी ने लगाए एकतरफा कार्रवाई के आरोप

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने Zee News से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर एकतरफा कार्रवाई करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा, 'बुल्डोजर के जरिए एकतरफा कार्रवाई हो रही है. मध्य प्रदेश के सेंधवा में 13 मुस्लिम घरों को तोड़ा गया, जबकि खरगोन में 22 घर व झुग्गी-झोपड़ियों के घर तोड़े गए. दिल्ली में यकीननी ज्यादातर मुसलमानों के घर तोड़े गए.' इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि बीजेपी ने मुसलमानों के खिलाफ ऐलान-ए-जंग शुरू कर दिया है और बिना नोटिस दिए घरों को तोड़ा जा रहा है.

बुलडोज़र एक्शन पर महबूबा मुफ्ती का बयान

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने बुलडोज़र एक्शन को लेकर सरकार पर हमला बोला है. महबूबा मुफ्ती ने बुलडोजर की कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि ये मुल्क हिंदू-मुस्लिम भाईचारे पर बना था और आज इसी मुल्क के अंदर BJP सरकार बुलडोज़र लेकर न सिर्फ मुसलमानों के घरों को गिरा रही है, बल्कि उनके रोजगार भी छीनने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मुल्क में कोई कानून नहीं है, जिसको जो मन करता है वो बुलडोज़र लेकर किसी का मकान और दुकान गिरा देता है. इसके बाद उन्हीं लोगों को जेल में डाल दिया जाता है, जिनके मकानों और दुकानों को गिराया जाता है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news