Mohan Bhagwat के बयान पर Asaduddin Owaisi बोले- Hindutva की देन है ये नफरत
Advertisement
trendingNow1934984

Mohan Bhagwat के बयान पर Asaduddin Owaisi बोले- Hindutva की देन है ये नफरत

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान के बहाने केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. भागवत ने मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) करने वालों को हिन्दुत्व विरोधी बताया था.

जी मीडिया

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) की ओर से मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) पर दिए बयान के बाद AIMIM चीफ और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)  ने निशाना साधा है. ओवैसी ने आरोप लगाया कि लिंचिंग का शिकार हर बार मुसलमान ही बनते हैं और ये नफरत हिंदुत्व की देन है जिसे सरकार का समर्थन हासिल है.

  1. लिंचिंग पर भागवत ने दिया बयान
  2. ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना
  3. सरकार पर भी लगाए गंभीर आरोप

ओवैसी का सरकार पर निशाना

असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए संघ प्रमुख के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा उन्होंने अखलाख (Akhlaq) और आसिफ का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी (BJP) पर भी हमला बोला है. ओवैसी से आरोप लगाया कि लिंचिंग में शामिल मुजरिमों को सरकार सह देने का काम करती है.

 

ओवैसी ने मुस्लिमों की लिंचिंग का आरोप लगाते हुए कहा, 'कायरता, हिंसा और क़त्ल करना गोडसे की हिंदुत्व वाली सोच का अटूट हिस्सा है. मुसलमानों की लिंचिंग भी इसी सोच का नतीजा है.' उन्होंने कहा, 'केंद्रीय मंत्री के हाथों अलीमुद्दीन के कातिलों की गुलपोशी हो जाती है, अखलाक़ के हत्यारे की लाश पर तिरंगा लगाया जाता है, आसिफ़ को मारने वालों के समर्थन में महापंचायत बुलाई जाती है, जहां भाजपा का प्रवक्ता पूछता है कि क्या हम मर्डर भी नहीं कर सकते?' 

क्या था भागवत का बयान?

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविवार को कहा कि लिंचिंग की घटनाओं में लोगों पर हमला बोला और कहा कि ऐसे लोग हिन्दुत्व के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि बगैर एकता के देश का विकास संभव नहीं है और इस एकता का आधार राष्ट्रवाद होना चाहिए.

VIDEO

ये भी पढ़ें: लिंचिंग करने वाले हिन्दुत्व के खिलाफ, भय चक्र में न फंसें मुस्लिम: मोहन भागवत

भागवत ने इसके अलावा मुस्लिमों से डर की भावना को दूर करने की भी अपील की है. उन्होंने कहा कि भारतीयों का डीएनए एक है और मुसलमानों को डर के इस चक्र में नहीं फंसना चाहिए कि भारत में इस्लाम खतरे में है. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग मुसलमानों से देश छोड़ने को कहते हैं, वे खुद को हिन्दू नहीं कह सकते.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news