महाराष्ट्र विधानसभा से वारिस पठान के निलंबन से गलत मिसाल कायम होगा: असदुद्दीन ओवैसी
Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा से वारिस पठान के निलंबन से गलत मिसाल कायम होगा: असदुद्दीन ओवैसी

एआईएमआईएम के विधायक वारिस पठान को बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित कर दिया गया क्योंकि उन्होंने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने से इनकार कर दिया।

महाराष्ट्र विधानसभा से वारिस पठान के निलंबन से गलत मिसाल कायम होगा: असदुद्दीन ओवैसी

मुंबई : एआईएमआईएम के विधायक वारिस पठान को बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित कर दिया गया क्योंकि उन्होंने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने से इनकार कर दिया।

एमआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने आज कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा से वारिस पठान को निलंबित करने से गलत मिसाल कायम होगा। अपनी पार्टी के विधायक वारिस पठान को निलंबित किए जाने के खिलाफ ओवैसी उनके समर्थन में उतर आए है। ओवैसी ने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी को नारे के लिए निलंबित किया गया है। ओवैसी ने पठान के निलंबन को गलत ठहराया। ओवैसी ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि पीएम मोदी भी कहते हैं कि वो भारतीय संविधान का अनुसरण करते हैं, तो उसी संविधान में कहां लिखा है कि किसी नारे को न लगाने पर किसी निर्वाचित सदस्य को निलंबित कर दिया जाएगा। ओवैसी ने कहा कि हम अंधकार की ओर जा रहे है। इस निलंबन प्रस्ताव का समर्थन करके कांग्रेस और एनसीपी भी बेनकाब हो गई है।

गौर हो कि पार्टी ओवैसी ने बीते दिनों कहा था कि अगर उनकी गर्दन पर छुरा भी रख दिया जाए तब भी वह ‘भारत माता की जय’ का नारा नहीं लगाएंगे। इसी रौ में बहते हुए पठान ने भी कहा कि वह जय हिंद कहेंगे, लेकिन भारत माता की जय नहीं कहेंगे और इस तरह की कोई बाध्यता नहीं हो सकती। ओवैसी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के इस सुझाव के बाद यह बात कही थी कि देशभक्ति के प्रसार के लिए यह नारा लगाया जाना चाहिए।

Trending news