'जिन्ना' वाले बयान पर बोले ओवैसी, कहा-ये हमारे बाप का मुल्क है
Advertisement
trendingNow1792525

'जिन्ना' वाले बयान पर बोले ओवैसी, कहा-ये हमारे बाप का मुल्क है

ओवैसी ने कहा, 'इस चुनाव में ऐसा लग रहा है कि हम मुल्क के वजीरे आजम चुनने जा रहे हैं. ये मुल्क हमारे बाप का है. ये हमारे अब्बा का मुल्क है. बीजेपी वाले सुनो, भारत में मुसलमान रहेगा.'

फाइल फोटो।

हैदराबाद: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने हैदराबाद नगर निगम के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा सांसद के बयान को विवादास्पद करार दिया है. ओवैसी ने कहा, 'इस चुनाव में ऐसा लग रहा है कि हम मुल्क का वजीरे आजम चुनने जा रहे हैं. ये मुल्क हमारे बाप का है. ये हमारे अब्बा का मुल्क है. बीजेपी वालों सुनो, भारत में मुसलमान रहेगा.'

ये भी पढ़ें:- BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने ओवैसी को बताया 'जिन्ना' का अवतार

बीजेपी सांसद ने AIMIM चीफ पर लगाए थे ये आरोप
दरअसल, सोमवार को बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने हैदराबाद में प्रचार के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए उन्हें जिन्ना के अवतार बताया था. तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'असदुद्दीन ओवैसी का वोट देने का मतलब भारत के खिलाफ वोट देना है. क्योंकि असदुद्दीन ओवैसी विकास की बात नहीं करते. उन्होंने पुराने हैदराबाद में विकास या नई बुनियादी ढांचा परियोजना की अनुमति नहीं दी है. ओवैसी ने केवल एक ही चीज की अनुमति दी, वह है रोहिंग्या मुसलमान.'

'जिन्ना का अवतार' बताने पर दिया ये जवाब
बीजेपी नेता द्वारा 'जिन्ना का अवतार' बताने पर AIMIM चीफ ने पलटवार करते हुए कहा, 'ये मुल्क हमारे बाप का है. ये हमारे अब्बा का मुल्क है. बीजेपी वालों सुनो, भारत में मुसलमान रहेगा. हम तिंरगे के हुकुम के साथ खडे़ हैं. बीजेपी का मकसद आपस में लड़ाने का है. बीजेपी कैसे भी करके लोगों के बीच दुश्मनी पैदा कराने की सोच रखती है. लेकिन हमने शहर में अमन कायम रखा है. अगर हम 'जिन्ना' को मानते तो यहां नहीं रहते. हमने जिन्ना के फैसलों को नकार दिया था और हम इसी मुल्क में रहेंगे. मुल्क के दुश्मनों को कमजोर करने लिए ओवैसी ने AIMIM को वोट देने की अपील की.'

ये भी पढ़ें:- सबसे बड़ा खुलासा: रिमोट कंट्रोल की तरह दिल्ली दंगों को ऑपरेट कर रहा था उमर खालिद

भारत में चीनी घुसपैठ को बताया 'सच'
ओवैसी ने कहा, 'ये बात सच है कि चीन की फौज लद्दाख में घुसपैठ कर चुकी है. लेकिन पीएम मोदी वहां से चीन को निकालने की बात नहीं करेंगे. बीजेपी सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक की बात करती है, पाकिस्तान की बात करती है. हम भी इस तरह की बात करके डरा सकते हैं. लेकिन हम ऐसी राजनीति नहीं करते. बीजेपी के पास कुछ करने को नहीं है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news