Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव (UP Election) अगले साल 2022 में होने वाला है. लेकिन सियासी बयानबाजी अभी से तेज हो गई. राजनीतिक पार्टियों के बीच वार-पलटवार का खेल तेज हुआ तो यूपी की सियासत जो फिलहाल जिन्ना को लेकर गरमाई थी अब उसमें चंद्रगुप्त मौर्य (Chandragupta Maurya) की एंट्री हो गई है.
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हिंदुत्व के नाम पर जो हो रहा है यह सब फेक हिस्ट्री फैक्ट्री है. दरअसल ये बयान उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की उस टिप्पणी पर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि इतिहास सिकंदर को ‘द ग्रेट’ के रूप में याद करता है, जो चंद्रगुप्त मौर्य से हार गया था.
इसी बयान के बाद ओवैसी ने पलटवार करते हुए ट्वीट में लिखा, 'चंद्रगुप्त और सिकंदर युद्ध में कभी नहीं मिले. यह उदाहरण बताता है कि हमें अच्छे एजुकेशन सिस्टम की जरूरत क्यों है. अच्छे स्कूलों के अभाव में बाबा लोग अपने मन से कुछ भी तथ्य बना देते हैं और परोस देते हैं. बाबा शिक्षा को महत्व नहीं देते और ये उनके बयानों में दिखता है.'
Hindutva is a fake history factory. Chandragupta & Alexander never met in war. This is yet another example of why we need good public education system. In absence of good schools, Baba-log get to make up facts according to convenience. Baba doesn’t value education & it shows https://t.co/nFWqvoRZLy
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) November 14, 2021
ये भी पढ़ें- इस महिला ने रिक्शेवाले के नाम की 1 करोड़ की प्रॉपर्टी, इमोशनल कर देगी ये कहानी
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि इतिहास को कैसे विकृत किया गया है! इतिहास ने चंद्रगुप्त मौर्य को महान नहीं कहा, किसे महान कहा? जो उनसे हार गए. वे सिकंदर को महान कहते हैं. देश को धोखा दिया गया है. इतिहासकार इस पर खामोश हैं, क्योंकि अगर सच्चाई भारतीयों के सामने आएगी तो समाज एक बार फिर खड़ा होगा. जब समाज खड़ा होगा, तो देश भी खड़ा होगा. पीएम मोदी आज इस देश को खड़ा कर रहे हैं. जब हम बात करते हैं ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की तो इन मुद्दों पर ही ध्यान दिया जाता है.'
ये भी पढ़ें- अमित शाह के 'JAM' वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, इन तीन शब्दों से दिया जवाब