Ashram Flyover: आश्रम फ्लाईओवर के उद्घाटन (Ashram Flyover Inauguration) से दिल्लीवासियों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलने की उम्मीद है. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया है कि कई और प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है.
Trending Photos
Ashram Flyover Delhi: दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आश्रम फ्लाईओवर (Ashram Flyover) का उद्घाटन कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लंबे ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से निजात मिलेगी. दिल्ली के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और जो तकलीफ हुई दिल्ली के लोगों को मैं समझ सकता हूं. कुछ कमी की वजह से जैसा कि बताया गया कि हाईटेंशन तार की वजह से अभी सिर्फ लाइट व्हीकल ही चलेंगे. हमने दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बड़ा काम किया है. दिल्ली सरकार के PWD विभाग ने आश्रम फ्लाईओवर बनाया है.
केजरीवाल ने गिनाए AAP सरकार के काम
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में 27 फ्लाईओवर बनाए गए. लेकिन बीते 65 साल में सिर्फ 84 फ्लाईओवर ही बनाए जा सके थे. 15 और बड़े प्रोजक्ट पर काम चल रहा है. लोगों की दुश्वारियां खत्म हुईं. नोएडा से आने वाले लोग आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन के खुलने से एम्स जल्दी पहुंच सकेंगे.
दिल्ली के ब्यूटीफिकेशन का काम जारी
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सड़कों को खूबसूरत करने का काम पाइप लाइन में है. जल्द ही इसकी शुरुआत होगी. ब्यूटीफिकेशन का काम चल रहा है और अभी पूरी दिल्ली को सुंदर बनाना है. कई सड़कों पर फूल और खूबसूरत लाइट्स भी लग गई हैं. जैसे-जैसे समय बीतेगा, दिल्ली की सड़कें खूबसूरत होती जाएंगी.
केजरीवाल ने लगाया ये आरोप
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि जिन राज्यों में इनकी सरकार नहीं वहां पर काम नहीं करने दिया जा रहा है, दबाव बनाया जा रहा है. ये गलत परंपरा चली है. ऐसे तो लोकतंत्र कैसे चलेगा? राबड़ी देवी के घर पर सीबीआई (CBI) के छापे पर केजरीवाल ने कहा कि ये गलत है जिस तरह से टारगेट किया जा रहा है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे