Trending Photos
नई दिल्ली: आज कल क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की चर्चा जोरों पर है. भारत में भी बड़ी संख्या में लोग क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगा चुके हैं. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि क्रिप्टोकरेंसी सेफ नहीं है. इस बीच सोशल मीडिया पर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी एक फोटो तेजी से वायरल (Viral News) हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में दिख रहा है कि ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो में लिखवा रखा है कि वह क्रिप्टोकरेंसी में भी पेमेंट (Auto Driver Accepts Payment In Cryptocurrency) लेता है. यह फोटो ऋषि बर्गी नामक एक यूजर ने पोस्ट की. यूजर ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि भैया कितना बिटकॉइन लोगे?
Bhaiya kitna #Bitcoin loge ???? pic.twitter.com/kdC7LadxuV
— Rishi Bagree (@rishibagree) August 9, 2021
गौरतलब है कि ऑटो ड्राइवर की इस फोटो पर यूजर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये फोटो भारत में किस जगह की है.
एक यूजर ने कहा कि भाई अब केवल Ethereum में ही पेमेंट लो, बिटकॉइन पुरानी चीज हो गई है.
VIDEO
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि जितना वो (ऑटो ड्राइवर) चार्ज करेगा उससे ज्यादा फीस बिटकॉइन सेंड करने में लग जाएगी.
जितना वो चार्ज करेगा उससे ज्यादा गैस फीस लग जाएगी बिटकॉइन सेंड करने में
— Raghvendra mishra (@Raghvendra8240) August 10, 2021
एक यूजर ने कहा कि ऑटो ड्राइवर का नंबर उपलब्ध करवाया जाए. मैं उसे कुछ गिफ्ट करना चाहता हूं.
ये भी पढ़ें- अजीबोगरीब! शख्स ने जहरीले सांप से ले लिया बदला, दातों से काट-काट कर मार डाला
गौरतलब है कि कई अन्य यूजर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि फोटो में दिख रहा ऑटो किस जगह का है? कोई इसे तमिलनाडु का बता रहा है तो कोई इसे हरियाणा का कह रहा है.
LIVE TV