रामनगरी के एयरपोर्ट पर सरपट दौड़ा प्लेन, उद्घाटन से पहले देखें अयोध्या हवाई अड्डे का धांसू वीडियो
Advertisement
trendingNow12023651

रामनगरी के एयरपोर्ट पर सरपट दौड़ा प्लेन, उद्घाटन से पहले देखें अयोध्या हवाई अड्डे का धांसू वीडियो

Ayodhya Airport: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रशासन आवागमन की तैयारियों को दुरुस्त करने में जुटा है. बता दें कि अयोध्या में बने श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ट्रायल के लिए वायुसेना का एक विमान उतारा गया जिसकी सफलतापूर्वक लैंडिग कराई गई.

फाइल फोटो

Ayodhya Airport Video: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. साल 2024 में 22 जनवरी के दिन राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. इससे पहले यात्रियों के आवागमन को आसान बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसी क्रम में केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नई मिसाल पेश की है. राम नगरी में भक्तों को आने में किसी की तरह की दिक्कत न हो. इसके लिए एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक का निर्माण किया गया है, जिनका लोकापर्ण 30 दिसंबर को पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा. लेकिन उद्घाटन से पहले अयोध्या के श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज (22 दिसंबर) फ्लाइट का ट्रायल हुआ. एयरपोर्ट के रनवे पर एयरक्राफ्ट को उतारा गया, जिसकी सफलतापूर्वक लैंडिंग हुई.

आपको बता दें कि अयोध्या एयरपोर्ट पर ट्रायल के लिए वायुसेना का एक विमान उतारा गया है. इस लैंडिंग से समझने की कोशिश की जा रही थी कि यात्रियों का जहाज यहां कैसे उतरेगा! आपको बता दें कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का समय 22 जनवरी (2024) के दिन 12 बजकर 20 मिनट तय किया गया है. इस समारोह के लिए देश की कई बड़ी हस्तियों को न्योता भेजा गया है.

48 दिनों के चलेगी पूजा

श्रीराम जन्मभूमि के क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से लगातार राम मंदिर परिसर में पूजा का आयोजन किया जाएगा. यह पूजा 48 दिनों तक चलेगी. इसे 48 दिनों के प्रतिष्ठान को 'पूजा मंडल' कहा जा रहा है. इसका नेतृत्व विश्व तीर्थ प्रपन्नाचार्य करेंगे जो राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भी हैं. आपको बता दें कि 23 जनवरी से आम जनता के लिए राम मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे. मंदिर परिसर में बचे अन्य कामों को तेजी से पूरा किया जा रहा है. इसकी निगरानी खुद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news