वाराणसी: 'बाबा विश्वनाथ' की आय में हुई चार गुना की वृद्धि, जानिए कितना मिला दान
Advertisement
trendingNow12305984

वाराणसी: 'बाबा विश्वनाथ' की आय में हुई चार गुना की वृद्धि, जानिए कितना मिला दान

Shree Kashi Vishvanath Temple: आंकड़ों के अनुसार, साल 2023-24 में बाबा विश्वनाथ के भक्तों ने 86 करोड़ 79 लाख से ज्यादा का दान चढ़ाया है.  इस दान में रुपये-पैसों के साथ-साथ सोना, चांदी और बहुमूल्य धातु भी शामिल है.

वाराणसी: 'बाबा विश्वनाथ' की आय में हुई चार गुना की वृद्धि, जानिए कितना मिला दान

Kashi Vishwanath Temple: श्री काशी विश्वनाथ धाम का विस्तार कर सुगम और अत्याधुनिक बनाया गया तो विश्व भर से शिव भक्तों की संख्या भी दिन-ब-दिन बढ़ने लगी. धाम में आने वाले भक्त बाबा को दान भी दिल खोलकर दें रहे हैं . आंकड़ों के अनुसार, श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बाबा की आय में भी कई गुना वृद्धि हुई है. 

वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2023 -24 में बाबा की आय में चार गुना की बढ़ोत्तरी हुई है. बीच में कोरोना काल में भक्तों की संख्या में थोड़ी कमी आई थी. लेकिन इसके बाद फिर से भक्तों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई है. 

16.22 करोड़ पहुंच गई भक्तों की संख्या

श्री काशी विश्वनाथ धाम के कायाकल्प के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लगातार निरीक्षण और निर्देशन में मंदिर में कई सुविधाओं की बढ़ोतरी हुई. मंदिर का विस्तार और दर्शन की सुगमता ने काशी में तीर्थाटन को और बढ़ावा दिया. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि बाबा के आय में चढ़ावा, दान, टिकट और परिसर में नवनिर्मित भवनों के आय आदि के रूप में पिछले 7 साल में 4 गुना की वृद्धि हुई है. 13 दिसम्बर 2021 को हुए विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद मई 2024 तक बाबा के भक्तों की संख्या 16.22 करोड़ तक पहुंच गई.

86 करोड़ से ज्यादा मिला दान

आंकड़ों के अनुसार, साल 2023-24 में बाबा विश्वनाथ के भक्तों ने 86 करोड़ 79 लाख से ज्यादा का दान चढ़ाया है.  इस दान में रुपये-पैसों के साथ-साथ सोना, चांदी और बहुमूल्य धातु भी शामिल है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में 58 करोड़ 51 लाख का दान चढ़ाया गया था. वहीं, आज से 7 साल पहले यानी 2017-18 की बात करें तो उस समय 20 करोड़ 14 लाख से ज्यादा का दान चढ़ाया गया था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news