Babri Masjid Anniversary: गुरुवार को फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से अतिरिक्त कारतूस बरामद हुए हैं. कुमार ने बताया कि इनको बैलिस्टिक टेस्टिंग के लिए भेजा गया है. प्रभावित इलाके से नगर निगम लगातार कूड़ा हटाने के साथ-साथ सीवर भी साफ कर रहा है.
Trending Photos
Sambhal Friday Prayers: अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस की 32वीं सालगिरह, शुक्रवार का दिन. इस बार की 6 दिसंबर कोई आम तारीख नहीं है. यूपी पुलिस इस बार बिल्कुल रिस्क लेने के मूड में नहीं है. तभी संभल में सिक्योरिटी जुम्मे की नमाज से पहले बढ़ा दी गई है. इस बार ऐसी कोई घटना ना हो, इसके लिए सुरक्षा के तमाम जरूरी इंतजाम किए हैं. संभल वही जगह है, जहां शाही जामा मस्जिद के सर्वे के बाद 24 नवंबर को हिंसा भड़क गई थी और 5 लोगों की मौत हो गई थी. 20 पुलिसवाले घायल हुए थे.
संभल में चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर
पुलिस ने 34 लोगों को गिरफ्तार कर 83 लोगों की पहचान की है. यानी संभल में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने कहा, 'जिले की पीस कमेटी का पुनर्गठन किया गया है. इसमें समुदाय के सम्मानित लोगों को शामिल किया गया है. हम मौलानाओं और अन्य धार्मिक नेताओं से बातचीत कर रहे हैं, ताकि स्थिति शांत रहे. आरपीएफ और PAC की अतिरिक्त टुकड़ी को पूरे जिले में तैनात किया है.'
उन्होंने आगे कहा, 'जो लोग उस दिन हिंसा में शामिल थे,हमारी अपील है कि वे आगे आएं और यह भरोसा दिलाएं कि वे आगे से ऐसा नहीं करेंगे. सबूतों के आधार पर एक्शन लिया जाएगा.'
'एक करोड़ रुपये से ज्यादा का हुआ नुकसान'
कृष्ण कुमार ने बताया, '1 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है, जिसमें टूटे कैमरे, जली हुई गाड़ियां और ट्रांसफॉर्मर शामिल है. दंगाइयों से वसूली कर उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी.'
वहीं संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा, 'जुम्मे की नमाज के लिए 30 मजिस्ट्रेट्स को तैनात किया गया है. पीस कमेटी और मस्जिद के नेताओं के साथ बातचीत की गई है. मस्जिद के नेता सोशल मीडिया के जरिए शांति की अपील करेंगे. हम चाहते हैं कि जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो. हम पूरी तरह से सतर्क हैं.'
बैलिस्टिक टेस्टिंग के लिए भेजे गए कारतूस
वहीं दूसरी ओर गुरुवार को फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से अतिरिक्त कारतूस बरामद हुए हैं. कुमार ने बताया कि इनको बैलिस्टिक टेस्टिंग के लिए भेजा गया है. प्रभावित इलाके से नगर निगम लगातार कूड़ा हटाने के साथ-साथ सीवर भी साफ कर रहा है.