बनवारी लाल पुरोहित ने आज तमिलनाडु के 25वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. पुरोहित ने राज्य में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के बीच चल रही उठापटक और विपक्षी दल द्रमुक की शक्ति परीक्षण की मांग के बीच पद संभाला है.
Trending Photos
चेन्नई: बनवारी लाल पुरोहित ने आज तमिलनाडु के 25वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. पुरोहित ने राज्य में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के बीच चल रही उठापटक और विपक्षी दल द्रमुक की शक्ति परीक्षण की मांग के बीच पद संभाला है. राजभवन में आयोजित समारोह में मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी ने पुरोहित को पद की शपथ दिलायी. पुरोहित पहले असम के राज्यपाल थे.
ईश्वर के नाम की शपथ लेते हुए पुरोहित ने कहा कि वह ‘‘तमिलनाडु के राज्यपाल पद का पूरी निष्ठा से पालन करेंगे और पूरी क्षमता से संविधान और कानून का संरक्षण, रक्षा और सुरक्षा करेंगे तथा स्वयं को तमिलनाडु के लोगों की सेवा और कल्याण के लिए समर्पित करेंगे.’’ मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी, उनके कैबिनेट सहयोगी और द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम. के. स्टालिन कार्यक्रम में उपस्थित थे. केन्द्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी समारोह में उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- जानें, तमिलनाडु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने क्यों कहा कोई नई तमिल फिल्म नहीं होगी रिलीज?
शपथ ग्रहण से पहले मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन ने 29 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से पुरोहित को तमिलनाडु का राज्यपाल नियुक्त किये जाने का औपचारिक आदेश पढ़ा.
अगस्त 2016 में के. रोसैय्या के सेवानिवृत्त होने के बाद पुरोहित तमिलनाडु के पहले पूर्णकालिक राज्यपाल हैं. रोसैय्या के बाद सितंबर 2016 से ही प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.एच. विद्यासागर राव के पास था.