अटारी बॉर्डर पर दर्शकों की गैरमौजूदगी में हुई बीटिंग र्रिटीट, पाकिस्तान के साथ नहीं हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान
Advertisement

अटारी बॉर्डर पर दर्शकों की गैरमौजूदगी में हुई बीटिंग र्रिटीट, पाकिस्तान के साथ नहीं हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान

Beating Retreat Ceremony: कोरोना महामारी और पाकिस्तान के साथ व्याप्त तनाव के बीच गणतंत्र दिवस पर इस बार पाकिस्तान के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स सामान्य तौर पर आपस में मिठाइयां साझा करते हैं. इस बार दर्शकों की गैरमौजूदगी के अलावा यह परंपरा भी अधूरी रही.

IANS

अमृतसर: पंजाब में अमृतसर के पास अटारी-वाघा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय हिस्से में मंगलवार को गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह आयोजित किया गया. अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दर्शकों की गैरमौजूदगी में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर भारत-पाक सीमा पर ध्वजारोहण किया गया. इसके अलावा पवित्र शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर संयुक्त चेक पोस्ट पर औपचारिक समारोह के दौरान बीटिंग र्रिटीट सेरेमनी भी आयोजित हुई.

दर्शकों की मौजूदगी के बिना समारोह में वह रौनक नहीं दिखी, जो हर बार देखने को मिलती है. हालांकि भारतीय जवानों का जोश देखने लायक था.

कोरोना महामारी और पाकिस्तान के साथ व्याप्त तनाव के बीच गणतंत्र दिवस पर इस बार पाकिस्तान के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स सामान्य तौर पर आपस में मिठाइयां साझा करते हैं. इस बार दर्शकों की गैरमौजूदगी के अलावा यह परंपरा भी अधूरी रही.

ये भी पढ़ें- लाल किले के पास फंसे थे 200 कलाकार, पुलिस और CRPF ने कराया रेस्क्यू

मार्च 2020 में बीएसएफ ने भारत भर के उन आगंतुकों के प्रवेश को रोक दिया था, जो विख्यात बीटिंग र्रिटीट सेरेमनी का गवाह बनने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं

इस सेरेमनी के दौरान भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के जवान पूरे जोश में दिखते हैं और वह एक दूसरे से नजरें मिलाकर अपने पैर जमीन पर जोर से मारते हुए दिखाई देते हैं. इस खास समारोह को देखने के लिए लोग काफी उत्साहित रहते हैं

पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर केवल संयुक्त परेड आयोजित की गई थी.

हालांकि दोनों सेनाओं की ओर से प्रतिदिन झंडोत्तोलन और झंडों को झुकाने का काम पहले की तरह आयोजित किया जा रहा है. 

Trending news