न्यू ईयर पर फर्जी DIG बनकर होटल में की गलत हरकत, अब काट रहा जेल की हवा
Advertisement
trendingNow11061534

न्यू ईयर पर फर्जी DIG बनकर होटल में की गलत हरकत, अब काट रहा जेल की हवा

मथुरा में नए साल पर एक कमरे के लिए फर्जी डीआईजी बनना युवक को बहुत महंगा पड़ा है. जांच में खुली पोल तो पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेज दिया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मथुराः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) जनपद में नए साल के अवसर पर वृन्दावन (Vrindawan) में सैर-सपाटे के दौरान रात बिताने के लिए कहीं भी कमरा न मिलने पर एक गेस्ट हाउस में गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) का फर्जी उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बन कर संचालक को हड़काना एक युवक को भारी पड़ा है.

  1. फर्जी डीआईजी बन जमा रहा था धौंस
  2. मथुरा के होटल में की गलत हरकत
  3. पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस वालों को ही लगा धमकाने

आरोपी युवक ने पुलिस अधिकारियों को देख लेने और उनके उनका तबादला करा देने की धमकी भी दी. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में कोलकाता के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मथुरा पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी.

खुद को बताने लगा आईबी का डीआईजी

पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि कोलकाता का अभिजीत कर नामक व्यक्ति 31 दिसम्बर की रात्रि इस्कॉन (श्रीकृष्ण भावनामृत संघ) द्वारा संचालित गेस्ट हाउस में पहुंचा और स्वयं को आईबी का डीआईजी बताते हुए ठहरने के लिए एक कमरे का इंतजाम करने के लिये कहा .

अधिकारियों को देने लगा तबादले की धमकी

सिंह ने बताया कि गेस्ट हाउस के मैनेजर ने जब असमर्थता जतायी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगा. उन्होंने बताया कि इस पर संचालक ने उसकी वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कराई तो वह उन्हें (एसपी सिटी एवं एसपी यातायात) तबादला करा देने की धमकी देने लगा.

मुकदमा दर्ज कर दिखाया जेल का रास्ता

सिंह ने बताया कि उस समय तो वह वहां से चला गया परंतु रविवार को उसे इस्कॉन मंदिर के निकट से ही पकड़ लिया गया तथा रमण रेती पुलिस चौकी इंचार्ज ने उसके खिलाफ भादंवि की धारा 420, 353, 170, 189 एवं 504 में चालान कर जेल भेज दिया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news