West Bengal के स्पीकर ने ओम बिरला से की Governor की शिकायत, कहा- Jagdeep Dhankhar देते हैं ज्यादा दखल
Advertisement

West Bengal के स्पीकर ने ओम बिरला से की Governor की शिकायत, कहा- Jagdeep Dhankhar देते हैं ज्यादा दखल

बंगाल के स्पीकर ने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में यह अभूतपूर्व है, ऐसी स्थिति पहले कभी पैदा नहीं हुई थी. धनखड़ के तृणमूल कांग्रेस सरकार के साथ तनावपूर्ण संबंध रहे हैं और उन्होंने अभी तक इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

फाइल फोटो

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधान सभा अध्यक्ष बिमन बनर्जी (Biman Banerjee) ने संसदीय लोकतंत्र से जुड़े मामलों और सदन के कामकाज में राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) की अत्यधिक दखलअंदाजी का आरोप लगाते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) से उनकी शिकायत की है. बनर्जी ने मंगलवार को वर्चुअल रूप से आयोजित ‘ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेन्स’ के दौरान धनखड़ की शिकायत की.

  1. दिल्ली पहुंची पश्चिम बंगाल की सियासत
  2. लोकसभा अध्यक्ष से राज्यपाल की शिकायत
  3. बंगाल सरकार और राज्यपाल के बीच ठनी

'राज्यपाल देते हैं ज्यादा दखल'

बिमन बनर्जी ने ने कहा, ‘मैंने लोक सभा अध्यक्ष को संसदीय लोकतंत्र और विधान सभा के कामकाज में राज्यपाल जगदीप धनखड़ की अत्यधिक दखलअंदाजी के बारे में बताया. विधान सभा की ओर से पारित होने के बावजूद कई विधेयक राज्यपाल के पास अटके हुए हैं क्योंकि उन्होंने उन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं.'

स्पीकर ने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में यह अभूतपूर्व है, ऐसी स्थिति पहले कभी पैदा नहीं हुई थी. धनखड़ के ममता सरकार (Mamata government) के साथ तनावपूर्ण संबंध रहे हैं और उन्होंने अभी तक इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

बंगाल की छवि बिगाड़ने का आरोप

टीएमसी के वरिष्ठ नेता और विधायक तापस रॉय ने कहा, ‘हम लंबे समय से कहते आ रहे हैं कि मौजूदा राज्यपाल एक खास राजनीतिक दल के मुखपत्र की तरह काम कर रहे हैं. वह न केवल राज्य के मामलों में दखल दे रहे हैं बल्कि पश्चिम बंगाल सरकार की छवि भी खराब कर रहे हैं.’

बहरहाल, बीजेपी की पश्चिम बंगाल यूनिट राज्यपाल के समर्थन में आई और उसने दावा किया कि उन्होंने सच्चाई का खुलासा किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रमुख दिलीप घोष ने कहा, ‘टीएमसी, राज्यपाल से नाराज है क्योंकि उन्होंने राज्य में अराजक स्थिति का पर्दाफाश कर दिया है. पहले भी उनके खिलाफ शिकायतें आई हैं लेकिन वे सभी निराधार ही थीं.’

ये भी पढ़ें: रिश्तेदारों को नौकरी देने के आरोप पर राज्यपाल ने तोड़ी चुप्पी, TMC सांसद को दिया जवाब

बता दें बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर ममता सरकार और राज्यपाल में कई दिनों से ठनी हुई है. इसे लेकर राज्यपाल की ओर से गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में भी मुलाकात की गई थी. उन्होंने बंगाल के हालात से केंद्रीय गृह मंत्री को अवगत कराया था.

Trending news