Home in Bengaluru: गूगल का इंटरव्यू पास करने वाला शख्स क्यों हो गया किरायेदार के इम्तिहान में फेल? वजह कर देगी हैरान
Google Salary Package: बेंगलुरु में गूगल के एक कर्मचारी ने हाल ही में लिंक्डइन पर अपना अनुभव साझा किया है. इसमें उसने बताया कि किरायेदारी का इंटरव्यू पास करने के लिए अपनी क्षमताओं को सुधारने में उसे कुछ प्रयास लगे. रिपुदमन भदौरिया ने लिखा, 'मैं अपने पहले किरायेदारी इंटरव्यू में फेल हो गया. उस वक्त मुझे महसूस हुआ कि यह इंटरव्यू गूगल के इंटरव्यू से ज्यादा मुश्किल है.'
Trending Photos
)
Tenent in Bengaluru: जब भी आप किसी नए शहर का रुख करते हैं तो सबसे पहले चुनौती आती है, नया घर ढूंढने की. लेकिन अगर वह शहर भारत का सिलिकॉन वैली हो यानी बेंगलुरु हो तो यह चुनौती और भी मुश्किल हो जाती है. भारत के आईटी हब बेंगलुरु में बाहर से आने वालों को घर ढूंढने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वह इसलिए क्योंकि इस दौरान उनको कई चरणों जैसे ब्रोकर्स से मोलभाव, पैकिंग, मूविंग इत्यादि से गुजरना पड़ता है. ज्यादा डिमांड के कारण मकानमालिक काबिल किरायेदारों का इंटरव्यू लेते हैं. कई बार ये इंटरव्यू गूगल के इंटरव्यू से भी मुश्किल हो जाते हैं.