कोरोना: राजस्‍थान में आए केवल 81 केस, सबसे कम सक्रिय मरीजों वाला बना राज्‍य
Advertisement
trendingNow1978205

कोरोना: राजस्‍थान में आए केवल 81 केस, सबसे कम सक्रिय मरीजों वाला बना राज्‍य

मात्र 81 एक्टिव कोविड केसों के साथ राजस्थान सबसे कम एक्टिव मरीजों वाला राज्य बन गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.

सबसे कम एक्टिव मरीजों वाला राज्य बना राजस्थान (फाइल फोटो)

जयपुर: गुरुवार को राजस्थान, देश में सबसे कम कोविड के एक्टिव मामलों वाला राज्य बन गया है. राजस्थान में सिर्फ 81 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, यह बहुत खुशी की बात है कि पिछले एक महीने में राज्य में कोविड के कारण किसी की मौत नहीं हुई है. हालांकि उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की.

राजस्थान में लगे 4.55 करोड़ से अधिक टीके

सीएम ने आग्रह किया, 'अगर जरा सी भी लापरवाही हुई तो कोविड के मामले फिर बढ़ सकते हैं, इसलिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है, जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना आदि. अब तक राज्य के लोगों को 4.55 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं जिनमें से 1.10 करोड़ लोगों को दो खुराक दी जा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: पत्नी से बात किए बिना डेढ़ घंटे से ज्यादा नहीं रह पाते राष्ट्रपति Emmanuel Macron, किताब में खुले कई राज

राजस्थान के सीएम ने जनता से अपील की, सभी को समय पर टीका लगवाना चाहिए.

LIVE TV 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news