Rahul Gandhi: राहुल ने बताया भगवान राम का मतलब, बोले- BJP और RSS वाले जय सियाराम नहीं कहते क्योंकि...
Advertisement
trendingNow11467844

Rahul Gandhi: राहुल ने बताया भगवान राम का मतलब, बोले- BJP और RSS वाले जय सियाराम नहीं कहते क्योंकि...

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'ये एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाते हैं, एक जात को दूसरे जात से लड़ाते हैं. देश में भाई-भाई की लड़ाई होती है तो देश का नुकसान होता है.'

Rahul Gandhi: राहुल ने बताया भगवान राम का मतलब, बोले- BJP और RSS वाले जय सियाराम नहीं कहते क्योंकि...

Rahul Gandhi in Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश के आगर मालवा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भगवान राम का मतलब बताया. राहुल गांधी ने कहा कि भगवान राम तपस्वी थे, उन्होंने अपना पूरा जीवन तपस्या में लगा दिया. वो व्यक्ति नहीं बल्कि जीने का तरीका बताने वाले थे. कांग्रेस सांसद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भगवान ने पूरी दुनिया को प्यार, भाईचारा, इज्जत, तपस्या की राह दिखाई. उन्होंने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा, 'जब गांधी जी 'हे राम' कहते थे तब उससे उनका मतलब भगवान राम की भावनाओं को अपने अंदर लाने से था, और हमें उसी भावनाओं को लेकर हमें जिंदगी जीनी है. यह है हे राम का मतलब.'

आगर मालवा में शुक्रवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'ये एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाते हैं, एक जात को दूसरे जात से लड़ाते हैं. देश में भाई-भाई की लड़ाई होती है तो देश का नुकसान होता है.'

उन्होंने कहा, 'वो एक तरफ कहते हैं कि हम देशभक्त हैं और दूसरी तरफ लड़ाते हैं. मध्य प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता है, बाकी हिन्दुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता है. इनके 2-3 मित्र हैं वो रोजगार नहीं दे सकते हैं.'

उन्होंने कहा, 'गांधी जी जब हे राम कहते थे, तो उनका मतलब था, जो प्यार राम जी ने फैलाया वैसी जिंदगी जीना. जय सिया राम का मतलब क्या है, जय सीता जय राम. सीता और राम एक ही हैं, इसलिए नारा है जय सियाराम या सीताराम. वो सीता की इज्जत के लिए लड़े. समाज में जो सीता की जगह होनी चाहिए हम उसका आदर करते हैं.'

RSS-BJP वाले जय सियाराम क्यों नहीं करते?

राहुल गांधी ने कहा, 'बीजेपी के लोग जय श्रीराम यानी भगवान राम की जय करते हैं, लेकिन जय सियाराम या हे राम नहीं करते हैं. क्योंकि बीजेपी और आरएसएस के लोग भगवान राम के भाव से जीवन नहीं जीते. भगवान राम ने किसी के साथ अन्याय नहीं किया. उन्होंने जोड़ने का काम किया. सबकी मदद की.'

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर कमेंट करते हुए कहा, 'वो जय सिया राम तो कर ही नहीं सकते क्योंकि उनके संगठन में महिला नहीं हैं, उन्होंने सीता को तो बाहर कर दिया. ये बात मध्य प्रदेश के पंडित जी ने सड़क पर कही.'

आखिर में उन्होंने कहा, 'RSS के लोगों से कहूंगा, जय श्रीराम जरूर करें, लेकिन जय सियाराम, हे राम का भी प्रयोग करें. सीता जी का अपमान मत कीजिए.'

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news