Lok Sabha Election: 'हरियाणा अपने दम पर जीतने में सक्षम, सभी 10 सीटों पर लड़ेगी पार्टी', इस दिग्गज कांग्रेसी नेता के बयान से हड़कंप
Advertisement
trendingNow11869001

Lok Sabha Election: 'हरियाणा अपने दम पर जीतने में सक्षम, सभी 10 सीटों पर लड़ेगी पार्टी', इस दिग्गज कांग्रेसी नेता के बयान से हड़कंप

Haryana Congress News: कांग्रेस नेता ने कहा, ‘कांग्रेस सभी 10 (लोकसभा) सीट पर चुनाव लड़ेगी.’ फिलहाल राज्य की सभी लोकसभा सीटें बीजेपी के पास हैं. वहीं ये पूछे जाने पर कि क्या विधानसभा चुनाव के लिए आप के साथ गठबंधन हो सकता है, तब उन्होंने कहा, ‘हरियाणा में कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम है.'

Lok Sabha Election: 'हरियाणा अपने दम पर जीतने में सक्षम, सभी 10 सीटों पर लड़ेगी पार्टी', इस दिग्गज कांग्रेसी नेता के बयान से हड़कंप

Haryana Lok Sabha Election: 2024 के लोकसभा चुनावों में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) का विजय रथ रोकने यानी बीजेपी की हैट्रिक को रोकने के लिए एक साथ आए विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A अलायंस की समन्वय समिति की पहली बैठक आज दिल्ली में हो रही है. यह बैठक एनसीपी चीफ शरद पवार के आवास पर होगी. इस बीच हरियाणा में कांग्रेस पार्टी 'एकला चलो रे' की दिशा में आगे बढ़ती दिख रही है. क्या है पूरा मामला, आइए बताते हैं. दरअसल वरिष्ठी कांग्रेसी नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस अपने दम पर जीतने में सक्षम है और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 10 सीट पर चुनाव लड़ेगी.

I.N.D.I.A. फ्रंट का क्या होगा?

जबकि इससे पहले, हुड्डा ने यह भी कहा था कि कांग्रेस अपने दम पर 2024 का राज्य विधानसभा चुनाव जीतने में सक्षम है. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल आम आदमी पार्टी समेत हरियाणा में सक्रिय अन्य दलों के साथ गठबंधन के सवाल पर हुड्डा नेसंवाददाताओं से कहा, ‘जहां तक हरियाणा का सवाल है, कांग्रेस अपने दम पर जीतने में सक्षम है.’

‘कांग्रेस सभी 10 (लोकसभा) सीट पर चुनाव लड़ेगी’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘कांग्रेस सभी 10 (लोकसभा) सीट पर चुनाव लड़ेगी.’ फिलहाल राज्य की सभी लोकसभा सीटें बीजेपी के पास हैं. वहीं ये पूछे जाने पर कि क्या विधानसभा चुनाव के लिए आप के साथ गठबंधन हो सकता है, हुड्डा ने कहा, ‘हरियाणा में कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम है. आम आदमी पार्टी ने पिछले साल आदमपुर विधानसभा उपचुनाव लड़ा था, जहां उनकी जमानत जब्त हो गई थी. सीट पर दावा करने का एक आधार होना चाहिए.’

fallback

वहीं इंडिया फ्रंट की बात करें तो शरद पवार के घर इंडिया अलांयस की 14 सदस्यीस समन्वय समिति महामंथन करेगी. जिस पर हुड्डा के बयान पर कोई चर्चा होगी या नहीं इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है.

(इनपुट: न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Trending news