Trending Photos
Railway workers fired: रेलवे मंत्रालय के कर्मचारियों को रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve ) ने बड़ा झटका दिया है. बता दें कि दानवे ने करीब 2 दर्जन स्टाफ को काम से निकाल दिया है. निकाले जाने वाले ये सभी कर्मचारी रेल मंत्रालय से ही जुड़े हुए थे.
आपको बता दें कि ऐसे कुल 25 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इन 25 लोगों के स्टाफ पर आरोप था कि ये ठीक से काम नहीं करता था, इसलिए पूरे स्टाफ को ही घर भेज दिया.
जिन लोगों पर यह गाज गिरी है उनमें तमाम बड़े अधिकारी शामिल हैं. आरोप है कि कुछ कर्मचारियों ने 10-15 सालों से ग्रुप बना लिया था जिसके जरिए वो खूब धांधली करते थे.
यह भी पढ़ें: UP में राशन कार्ड को लेकर सरकार सख्त, कतारों में लगकर लोग सरेंडर कर रहे अपना कार्ड
इन भ्रष्ट अधिकारियों पर टिकट आरक्षण में गड़बड़ी का भी आरोप है. यह स्टाफ राज्य मंत्री के दफ्तर में ही कार्यरत था.
LIVE TV