जो कहा, सो किया! नया सिमरिया धाम धार्मिक पर्यटन का बनेगा एक बड़ा केंद्र: संजय झा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2134529

जो कहा, सो किया! नया सिमरिया धाम धार्मिक पर्यटन का बनेगा एक बड़ा केंद्र: संजय झा

Simariya Dham news: जदयू राज्यसभा सांसद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर सिमरिया धाम में हो रहे कामों की जानकारी दी. उन्होंने लिखा- 'जल संसाधन मंत्री रहते मैंने करीब एक दर्जन बार सिमरिया जाकर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की थी और जरूरी निर्देश दिये थे. इतनी बड़ी योजना के पहले फेज का कार्य इतने कम समय में पूरा हो जाना असंभव को संभव करने जैसा ही लगता है.' 

संजय झा, राज्य सभा सदस्य

Bihar News: 24 फरवरी 2024, दिन शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने सिमरिया धाम के विकास और सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया. सिमरिया धाम के बारे में कहा जाता है कि यह हरिद्वार से भी ज्यादा भव्य रूप में तैयार किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि नया सिमरिया धाम मिथिला में धार्मिक पर्यटन का एक बड़ा केंद्र बनेगा और श्रद्धालुओं को यहां आकर गर्व की अनुभूति होगी. इसी को लेकर जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (एक्स) पोस्ट लिखाकर सीएम नीतीश कुमार का आभार जताया.

संजय झा ने अपने पोस्ट में लिखा- 'जो कहा, सो किया! उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित लोक आस्था के प्रमुख केंद्र सिमरिया धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण की जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार की योजना के पहले फेज के कार्यों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों लोकार्पण होने के बाद से देश-दुनिया में बसे मिथिलावासियों से मिल रही उत्साहजनक प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं. इस कार्य से क्षेत्र में कई तरह के कारोबार और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.'

उन्होंने आगे लिखा- 'मुख्यमंत्री ने नवंबर 2022 में सिमरिया धाम में लगे कल्पवास मेले में भ्रमण कर श्रद्धालुओं और साधु-संतों का फीडबैक लिया था और क्षेत्र के विकास के लिए जल संसाधन विभाग की तरफ से तैयार कॉन्सेप्ट प्लान की समीक्षा कर विस्तृत योजना बनाने के निर्देश दिये थे. सिमरिया धाम के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए जल संसाधन विभाग की तरफ से तैयार 114.97 करोड़ रुपये की विस्तृत योजना का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने ही 30 मई 2023 को किया था. जून 2023 से योजना के पहले फेज का कार्य शुरू हुआ था. मॉनसून और बाढ़ के सीजन में कुछ महीने काम बाधित भी रहा. बावजूद इसके जल संसाधन विभाग ने नौ महीने से भी कम समय में पहले फेज का काम पूरा करा लिया.' 

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: बिहार में इन नेताओं को मिली कांग्रेस को जीत दिलाने की जिम्मेदारी

जदयू राज्यसभा सांसद ने पोस्ट में लिखा- 'जल संसाधन मंत्री रहते मैंने करीब एक दर्जन बार सिमरिया जाकर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की थी और जरूरी निर्देश दिये थे. इतनी बड़ी योजना के पहले फेज का कार्य इतने कम समय में पूरा हो जाना असंभव को संभव करने जैसा ही लगता है. इस महत्वाकांक्षी योजना के दोनों फेज को 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब जून 2024 तक सभी काम पूरा हो जाने की उम्मीद है. करीब 550 मीटर लंबाई में सीढ़ी घाट के निर्माण से आसपास के क्षेत्र को गंगा नदी की बाढ़ और कटाव से भी सुरक्षा मिलेगी. पावन सिमरिया धाम का कायाकल्प हम मिथिलावासियों का एक बड़ा सपना था. इसे साकार करने की शक्ति प्रदान करने के लिए मैं परमशक्ति और मुख्यमंत्री जी के साथ-साथ सभी स्नेहीजनों और शुभचिंतकों का हृदय से आभारी हूं.'

Trending news