Bihar News: मुंगेर में जिला उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1992644

Bihar News: मुंगेर में जिला उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

Bihar News: आज, 03 दिसंबर 2023 को जिला उत्पाद विभाग की टीम ने एक शराब तस्कर को मुंगेर से गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है. 

Bihar News: मुंगेर में जिला उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर: मुंगेर में जिला उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. विभाग ने तस्कर के पास एक कार के अंदर से करीब 108 .36  लीटर शराब बरामद की है. दरअसल, तस्कर झारखंड से विदेशी शराब खरीद कर कार से गुप्त तरीके से ले जा रहा था. घटना श्री कृष्ण सेतु चेकपोस्ट के पास की है.

उत्पाद विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक बता दें कि तस्कर एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब को लेकर जा रहा था, जिसे जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, जिला उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नई कार में झारखंड राज्य से अवैध शराब लायी जा रही है. इसी सूचना पर जिला उत्पाद विभाग की सब इंस्पेक्टर पल्ल्वी सिंह ने पुलिस बल के साथ बरियारपुर पहुंची. बरियारपुर से वाहन का पीछा करते हुए टीम ने शराब तस्कर को श्री कृष्ण सेतु के चेक पोस्ट के पहले ही पकड़ लिया.

भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद 
उत्पाद अधीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का नाम पिंकेश कुमार है. उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ के लिए गिरफ्तार तस्कर को मद्य निषेध कार्यालय लेकर आई है. बरामद कार की जांच करने पर उसमें से करीब 108.36  लीटर शराब पाई गई, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

इनपुट- प्रशांत कुमार 

ये भी पढ़ें- चोर को पकड़ने के लिए चलती ट्रेन से कूदा युवक, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर

Trending news