Bihar News : जिले के खैरा थाना क्षेत्र के हरनी गांव निवासी बुधन रजक का 19 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार पिछले एक साल से बोधवन तालाब के जयशंकर नगर स्थित लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहा था.
Trending Photos
जमुई : जमुई सदर थाना क्षेत्र के जयशंकर नगर स्थित एक लॉज में रहने वाला स्नातक का छात्र रविवार को रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया. घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
बताया जा रहा है कि जिले के खैरा थाना क्षेत्र के हरनी गांव निवासी बुधन रजक का 19 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार पिछले एक साल से बोधवन तालाब के जयशंकर नगर स्थित लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहा था. बीते शनिवार को वह अपने कमरे से निकला था लेकिन जब वह शाम तक लौट कर घर नहीं आया तब उसके दोस्त उसके कमरे पर गए. लॉज में साथ रहने वाले दोस्तों ने बताया कि जब हम उसके कमरे पर पहुंचे तो हमने देखा कि उसका कमरा खुला हुआ था, कमरे के अंदर उसका मोबाइल फोन,एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान रखा हुआ था, लेकिन वह अपने कमरे से गायब था.
इसके बाद दोस्तों ने उसके मोबाइल फोन से ही फोन कर इसकी इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. जिसके बाद रविवार सुबह उसके परिजन जमुई पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना जमुई पुलिस को दी. लॉज में साथ रहने वाले छात्रों ने यह भी बताया कि वह इससे पहले अपने घर चला गया था, बीते 10 दिसंबर को वह अपने घर से लौट कर लॉज पर आया था, लेकिन तब से ही वह काफी तनाव में रह रहा था. उसके साथ रहने वाले दोस्तों ने बताया कि पिछले 5 दिनों से उसने खाना भी नहीं बनाया था ना वह किसी से ज्यादा बात करता था और ना ही कमरे से कहीं निकलता था.
उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को उसके स्नातक की परीक्षा भी होनी थी, लेकिन वह परीक्षा देने भी नहीं गया था. इसके बाद वह अचानक लापता हो गया है. गायब छात्र के पिता बुधन रजक ने बताया कि हमको बोला था की पढ़ाई करेंगे तब हमने सारा खर्च दिया, लेकिन अब कहां गया क्या हुआ इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. इसे लेकर जमुई सदर थाना में लिखित आवेदन भी दिया है. बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसी लड़की के साथ बातचीत करने को लेकर भी छानबीन की जा रही है. सदर थाना एसआई मनीष कुमार ने बताया कि हमको थाना प्रभारी के तरफ से सूचना मिली है. एक लड़का दो दिन से लापता है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में भी लिया है और पूछताछ की जा रही है.
इनपुट- अभिषेक निराला
ये भी पढ़िए- Sovereign Gold Bond : सस्ते दामों में गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका, सोमवार से शुरू हो रही ये सेल