Begusarai News: मृतक महिला की पहचान बहरामपुर निवासी पंकज राय की पत्नी रेणु देवी के रूप में हुई है. रेणु देवी के भाई रंजीत राय ने बताया कि रेणु देवी को उसका पति अक्सर प्रताड़ित करता था और इस प्रताड़ना से तंग आकर उसने फांसी लगाकर अपनी जान दी.
Trending Photos
बेगूसराय: बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला की संदिग्ध मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी. घटना में मृतका के मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि शुरुआती जानकारी के अनुसार यह मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है.
घटना का क्या है पूरा मामला
मृतका की पहचान बहरामपुर निवासी पंकज राय की पत्नी रेणु देवी (30) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रेणु देवी के दो छोटे बच्चे हैं और वह लंबे समय से पारिवारिक विवादों का सामना कर रही थी. बीती रात रेणु देवी का शव फांसी पर लटका मिला. ससुराल वालों का दावा है कि उसने आत्महत्या की है, जबकि मायकेवालों का कहना है कि यह हत्या है. मृतका के भाई रंजीत राय ने आरोप लगाया कि रेणु देवी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था और उसकी हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है.
हंगामा और तनाव
घटना की जानकारी मिलते ही रेणु देवी के मायके वाले मौके पर पहुंचे और शव को खटिया पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. स्थानीय लोग और मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ने पर मारपीट भी हुई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई.
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पाकर बछवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने का प्रयास किया. घंटों के प्रयास के बाद पुलिस ने किसी तरह हंगामा शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं और उनकी तलाश जारी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह आत्महत्या थी या हत्या. साथ ही रेणु देवी की मौत से उनके मायके वालों में शोक की लहर है. उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है और ससुराल पक्ष पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. यह घटना पारिवारिक विवादों और घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करती है. पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी.
इनपुट- जितेन्द्र चौधरी
ये भी पढ़िए- BPSC छात्रों और प्रशासन के बीच अब आर-पार की लड़ाई, आज बिहार बंद का ऐलान