Katihar News: कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई पंचायत वार्ड नंबर 13 के रहने वाले 35 वर्षीय अखिलेश यादव उर्फ घोलू कुमार की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना धोबी घाट के पास की है, जहां से पुलिस ने मौके पर दो खोखे बरामद किए हैं.
Trending Photos
कटिहार: कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में स्थित पवई पंचायत में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना ने इलाके को हिला कर रख दिया. 35 वर्षीय अखिलेश यादव उर्फ घोलू कुमार की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना धोबी घाट के पास हुई, जहां से पुलिस ने मौके पर दो खोखे बरामद किए.
क्या है घटना का पूरा मामला
मृतक अखिलेश यादव पवई पंचायत के वार्ड नंबर 13 का निवासी था. वह खेती-बाड़ी का काम करता था और अक्सर गांव के खेतों में पानी पटाने जाता था. मंगलवार रात वह अपने घर से बाहर गया, लेकिन वापस नहीं लौटा. सुबह जब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, तो उसका शव धोबी घाट के पास पड़ा मिला. ग्रामीणों ने जब शव देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचित किया. घटनास्थल पर पहुंचकर कोढ़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अखिलेश की हत्या किसी गहरी साजिश के तहत की गई है.
परिजनों और ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
मृतक की पत्नी ने बताया कि अखिलेश मंगलवार रात 9-10 बजे के बीच घर लौटने की बात कहकर निकला था. उसने फोन पर किसी से बात की थी और काफी तनाव में नजर आ रहा था. सुबह तक उसका फोन बंद आ रहा था, जिससे परिजनों को चिंता हुई. खोजबीन के दौरान ग्रामीणों को लाश मिलने की सूचना मिली. ग्रामीणों के अनुसार घटनास्थल पर अखिलेश का शव खून से लथपथ पड़ा था और पास में दो खोखे भी मिले. मृतक के जीजा जितेंद्र यादव ने पुलिस को जानकारी दी और मामले की जांच तेज करने की मांग की.
पुलिस कर रही मामले की जांच
कोढ़ा पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर सबूत इकट्ठा किए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. अखिलेश यादव की हत्या से परिवार गहरे सदमे में है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में भी इस घटना को लेकर गम और गुस्से का माहौल है. पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि मृतक के परिवार को न्याय मिल सके और अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जा सके.
इनपुट- रंजन कुमार
ये भी पढ़िए- BPSC छात्रों और प्रशासन के बीच अब आर-पार की लड़ाई, आज बिहार बंद का ऐलान